मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाने में एक भिखारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक फरियादी की शिकायत पर की है। फरियादी का कहना था कि बोर्ड ऑफिस चौराहे पर एक भिखारी ने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर भीख मांगी।
शिकायतकर्ता ने उठाए सवाल
शिकायतकर्ता ने भिखारी से भीख मांगने का कारण पूछा और कहा कि उसकी शारीरिक बनावट से किसी परेशानी का पता नहीं चलता। इसी के साथ ही उसने भिखारी को सुझाव भी दिया कि वह कोई और काम करके अपनी रोजी-रोटी कमा सकता है। इस पर भिखारी ने जवाब दिया कि वह केवल इसी काम से अपना गुजारा करता है।
लगातार आ रही थी शिकायतें
पुलिस के मुताबिक, लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि शहर के प्रमुख चौराहों पर भिखारी, सिग्नल लाल होते ही, जबरदस्ती भीख मांगने लगते हैं। शिकायत करने वाले लोग बताते हैं कि ये भिखारी देखने में बिल्कुल सक्षम लगते हैं और मजबूर कर भीख लेने की कोशिश करते हैं।
कानून के तहत कार्रवाई
शिकायत के आधार पर, पुलिस ने भिखारी के खिलाफ मध्यप्रदेश भिक्षा वृद्धि निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य लोगों को इस तरह की समस्याओं से राहत दिलाना है। भोपाल पुलिस अब सड़कों पर सक्रिय ऐसे भिखारियों पर सख्ती कर रही है, जो जरूरतमंद नहीं लगते लेकिन मजबूरी का दिखावा कर लोगों से भीख लेते हैं। बता दें कि बेगर फ्री सिटी इंदौर में भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं। भीख मांगने और देने वाले दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें