उज्जैन में बीजेपी नेता संजय अग्रवाल के इस बयान से मचा बवाल कांग्रेस ने किया विरोध

उज्जैन में बीजेपी नेता संजय अग्रवाल के एक बयान से बवाल मच गया है। कांग्रेस ने इस पर विरोध जताया। हालांकि भाजपा नेता ने सफाई देते हुए इसे जुबान की फिसलन बताया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
ujjain-bjp-leader-sanjay-agarwal

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के उज्जैन में बीजेपी के नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के एक बयान पर सियासी घमासान मच गया है। बताया जा रहा है कि संजय ने एक कार्यक्रम के दौरान धर्म का नाश हो कहते हुए अपने भाषण में नजर आ रहे है। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह बयान इतना आपत्तिजनक साबित हुआ कि कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और बीजेपी नेता के इस्तीफे की मांग कर दी।

क्या कहा था संजय अग्रवाल ने?

यह बयान 11 सितंबर का है, जब बीजेपी ने अपने नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया था। इस समारोह में संजय अग्रवाल ने अपने भाषण में कहा, कांग्रेस का सत्यानाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, धर्म का नाश हो। जैसे ही उन्होंने यह शब्द कहे, मंच पर मौजूद अन्य बीजेपी नेताओं ने उन्हें टोका, लेकिन संजय अग्रवाल ने यह स्वीकार किया कि यह उनका जुबान फिसलने का मामला था और वे रात को देर से सोए थे।

ये भी पढ़ें...25 सालों से बिना सेटअप चल रहा संस्कृति विभाग,2012 से खोजने की कोशिश नाकाम

बीजेपी नेता ने दी सफाई

इस पूरे विवाद के बाद संजय अग्रवाल ने मीडिया के सामने अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की लड़ाई को दबाने के लिए नए मुद्दे गढ़ रही है। उनका आरोप पूरी तरह से निराधार था। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को भगवा ध्वज पकड़ना भी बीजेपी ने ही सिखाया है, और कांग्रेस को इस मुद्दे को उठाने का कोई अधिकार नहीं है।

ये भी पढ़ें...एमपी के शिक्षकों को मिलेगा सरकारी आवास, हर जिले में बनेंगे इतने मकान

कांग्रेस का प्रदर्शन

वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने संजय अग्रवाल के बयान पर गंभीर आपत्ति जताई और इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान करार दिया। सोमवार को कांग्रेस ने इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया और संजय अग्रवाल का पुतला जलाया। कांग्रेस विधायक महेश परमार ने वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे अत्यधिक आपत्तिजनक बताया और बीजेपी से कार्रवाई की मांग की। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय को गौमूत्र और गंगाजल से 'शुद्ध' करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोका।

ये भी पढ़ें...नवरात्रि पर एमपी के इन जगहों पर मांस-मछली की बिक्री पर लगा बैन, मीट शॉप खुली मिली तो लाइसेंस होगा रद्द

ये भी पढ़ें...एमपी की आयुषी सिन्हा को राष्ट्रपति से मिलेगा राष्ट्रीय एनएसएस पुरस्कार, बढ़ा MP का मान

कांग्रेस विधायक महेश परमार का आरोप

महेश परमार ने इस विवाद को बढ़ाते हुए संजय अग्रवाल के पुराने विवादों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि संजय अग्रवाल वह नेता हैं जिन्होंने महाकाल मंदिर में प्रसाद के रूप में उपयोग होने वाली दाल को चख लिया था, जो धार्मिक परंपराओं के खिलाफ था। परमार ने इसे बीजेपी की पाखंडी राजनीति के रूप में पेश करते हुए यह सवाल किया कि क्या बीजेपी ऐसे लोगों को हिंदू धर्म का प्रतिनिधि मानती है?

बीजेपी कांग्रेस संजय अग्रवाल महाकाल मंदिर मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक महेश परमार
Advertisment