BJP विधायक बृजबिहारी की बेटी से मारपीट, जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक, बृजबिहारी पटेरिया की बेटी प्रियंका पटेरिया से घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
BJP MLA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी से भाजपा विधायक बृजबिहारी पटेरिया की बेटी प्रियंका पटेरिया से घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का आरोप विधायक के भतीजे और जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनित पटेरिया पर लगाया गया है। प्रियंका ने गुरुवार को एसडीओपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।  

'जान से मारने की धमकी'

प्रियंका पटेरिया ने बताया कि गुरुवार सुबह बिजौरा गांव में उनके घर पर विनित पटेरिया ने गाली-गलौज की। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने उनका गला दबाया और जान से मारने की धमकी दी। प्रियंका ने कहा कि उन्होंने लकड़ी के पिलर से मेरे सिर पर वार किया। उनके साथ उनका बेटा भी था। घर के काम करने वाले लोग बीच-बचाव करने आए, तब जाकर वह रुके। 

MLA बृज बिहारी पटेरिया के कड़े तेवर के बाद डॉ. सस्पेंड

हमले की क्या रही वजह?

प्रियंका ने आरोप लगाया कि वह क्षेत्र में जनता के कार्यक्रमों में सक्रिय रहती हैं। उनके मुताबिक, पिता की अनुपस्थिति में मैं क्षेत्र की जनता के बीच जाती हूं ताकि लोगों को उनकी कमी न महसूस हो। शायद इसी कारण मुझ पर हमला किया गया। 

वहीं इस पूरे मामले को लेकर विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। हमने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

नाराज विधायकों से बात करेगी BJP, सीएम मोहन यादव ने बुलाया भोपाल

मामले में केस दर्ज

सागर एसपी विकास शहवाल ने बताया कि प्रियंका की शिकायत के आधार पर विनित पटेरिया के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News देवरी बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया बीजेपी MP सागर न्यूज एमपी पॉलिटिक्स एमपी देवरी