/sootr/media/media_files/2025/02/09/2W8uyrCGuDMn2VJ8kTV6.jpg)
BJP MLA Timri murder case Photograph: (thesootr)
जबलपुर में टिमरी के पास हुए जघन्य हत्याकांड में अब भाजपा विधायक और उनके समर्थकों पर आरोप लग रहा है, कांग्रेस ने जबलपुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर विनय सक्सेना ने विधायक अभिलाष पांडे और उनका सोशल मीडिया हैंडल करने वाले श्रीकांत वर्मा "कुक्की" पर सीधे आरोप लगाए हैं। साथ ही श्रीकांत वर्मा "कुक्की" ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय सक्सेना पर ही आरोप लगाए हैं।
टिमरी हत्याकांड पर कांग्रेस ने लगाए आरोप
जबलपुर में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी जबलपुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टिमरी हत्याकांड में राजनीतिक गठजोड़ होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके एक खास चेले श्रीकांत वर्मा "कुक्की "और उसके गुर्गे ने इस हत्याकांड के आरोपियों को संरक्षण दिया था। साथ ही क्षेत्र में होने वाली समस्त अवैध गतिविधियों में भी उनके शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए साथ ही इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए पत्रकार वार्ता की गई। इसके अलावा कुक्की वर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व विधायक विनय सक्सेना के ऊपर अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में कई अवैध गतिविधियों को संचालित कराने के आरोप लगाए हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
टिमरी हत्याकांड के विरोध में ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन
MP की कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा टिमरी हत्याकांड : जीतू पटवारी
जनप्रतिनिधि के सोशल मीडिया हैंडलर पर लगे आरोप
कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने बताया कि उत्तर मध्य में नेता नहीं बेटे होने का दावा करने वाले जनप्रतिनिधि, जिनका मूल मंत्र 'बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया' है उन्हीं के सोशल मीडिया एडमिन श्रीकांत वर्मा "कुक्की" के ऊपर टिमरी हत्याकांड के आरोपियों की रक्षा, सुरक्षा और संरक्षण दिए जाने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के उत्तर मध्य विधानसभा से ही पूर्व विधायक विनय सक्सेना आरोप लगाया की हत्याकांड के आरोपियों को फरारी काटने के लिए कुक्की वर्मा ने पिपरिया स्थित एमपी ऑनलाइन से 10 हजार रुपए उपलब्ध करवाए थे। जब पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड्स निकाले तब यह बात साफ हुई कि आरोपीयों और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी श्रीकांत वर्मा कुक्की एक दूसरे से लगातार संपर्क में थे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी श्रीकांत वर्मा "कुक्की" ही नहीं 15 आपराधिक लोगों के द्वारा एक गिरोह बनाकर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को भी संचालित किया जाता है। उन्होंने इस प्रेस वार्ता के दौरान विधायक अभिलाष पांडे का नाम तो नहीं लिया लेकिन साफ-साफ कह दिया है कि आप खुद चेक कर सकते हैं कि खुद को जनता का सेवक बताने वाले नेता का सोशल मीडिया अकाउंट कौन हैंडल करता है साथ ही सोशल मीडिया पर आपको उनकी सारी अतरंगिया नजर आ जाएगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
सागर दलित हत्याकांड: कोर्ट का बड़ा फैसला, सबूत के अभाव में सभी 13 आरोपी बरी
पाटन हत्याकांड के 7 आरोपी पचमढ़ी से गिरफ्तार, कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि
विधायक के कॉल रिकॉर्डिंग निकलवाने की मांग
विनय सक्सेना ने आरोप लगाते हुए बताया कि खुद को जनसेवक कहलाने वाले जनप्रतिनिधि की टिमरी हत्याकांड से 15 दिन पहले ओर बाद की कॉल रिकॉर्ड की जांच की जाए जिसमें जबलपुर शहर की जनता को यह पता चलेगा कि अपराधियों के साथ उनके कैसे गठजोड़ है साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े किए उन्होंने बताया कि लार्डगंज थाना क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्यवाही करने की मांग की थी। यदि उस वक्त सख्ती से कार्यवाही हो जाती तो शायद सेवक महोदय और श्रीकांत वर्मा कुक्की का संरक्षण आरोपियों को नहीं मिलता और टिमरी जैसा हत्याकांड न होता। उन्होंने लार्डगंज थाना क्षेत्र में सेवक महोदय के राजनीतिक संरक्षण प्राप्त व्यक्तियों के जुए को बंद कराने का प्रयास करने वाले थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर के तबादला रातों-रात किए जाने की भी बात कही। उन्होंने पुलिस पर भी आरोपियों के नाम का खुलासा कर उन्हें गिरफ्तार न किए जाने पर भी सवाल उठाए।
ब्रम्ह हत्या का पाप धोने गए गंगा नहाने
पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने बताया कि क्षेत्र के जन सेवक जब अपने पाप धोने के लिए प्रयागराज जा रहे थे तब चाकघाट के पहले उनकी मुलाकात आरोपियों से होती है और उसके बाद प्रयागराज में मिले जाने की बात कही जाती है। उन्होंने बताया कि कोई अपराध यदि अनजाने में हो जाए तो गंगा मैया माफ कर सकती है लेकिन यदि कोई व्यक्ति अपनी ताकत रसूख और पैसे की दम पर अपराध करवाए, करें अथवा उसमें शामिल हो या संरक्षण दे ऐसे लोगों के पाप माफ नहीं होते हैं। साथ ही ऐसे लोग अपने पापों से गंगा मैया को दूषित करते हैं। उन्होंने एक बार फिर सरकार से मांग की है कि जिन परिवारों के लोगों की मौत हुई है उन्हें सरकारी नौकरी के साथ उचित मुआवजा पर दिया जाए।
अवैध गतिविधियां बंद होने से भड़के पूर्व विधायक: कुक्की वर्मा
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी श्रीकांत वर्मा कुक्की ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय सक्सेना द्वारा लगाए सभी आरोपी को निराधार बताया है। उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में कई अवैध गतिविधियों और जुए सट्टे का संचालन होता था, लेकिन उस वक्त उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न करते हुए उन्हें बंद नहीं करवाया गया। उन्होंने बताया कि उत्तर मध्य के पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने आरोप लगाया कि मैं गुंडे बदमाशों का संरक्षण करता हूं, लेकिन उनके दौर में वीरेंद्र साहू, कासीम खान, मार्गो बाबा जैसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को इनका संरक्षण प्राप्त था। साथ ही बताया कि वर्तमान में उत्तर मध्य के विधायक के द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इससे इनका किसी भी प्रकार का कोई अवैध कारोबार संचालित नहीं हो रहा है उसी के कारण इनके द्वारा उत्तर मध्य के विधायक और उनके कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। श्रीकांत वर्मा कुक्की ने विनय सक्सेना पर जैन और ब्राह्मण समाज के लोगों को लड़वाने का काम किए जाने के भी आरोप लगाए। उन्होंने विनय सक्सेना के द्वारा लगाए गए उत्तर मध्य के विधायक ओर उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को अनर्गल और निराधार बताते हुए कहा कि यदि यह आरोप सिद्ध होते हैं तो वह खुशी खुशी फांसी को भी स्वीकार कर लेंगे और यदि आरोप निराधार होते हैं तो निश्चित ही वह मानहानि का दावा करेंगे। साथ ही टिमरी में हुए हत्याकांड में पीड़ित परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।