निर्मला सप्रे को बताया भाजपा विधायक, फिर पूछा- मैं सही कह रहा हूं न?

भाजपा नगर और ग्रामीण मंडल संगठन पर्व की कार्यशाला में पूर्व विधायक महेश राय और विधायक निर्मला सप्रे के बीच उस समय असहज स्थिति बन गई, जब महेश राय ने उनसे एक सवाल पूछ लिया। ऐसे में विधायक ने चुप रहना ही… 

Advertisment
author-image
CHAKRESH
एडिट
New Update
बीना विधायक निर्मला सप्रे
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीना विधायक निर्मला सप्रे की स्थिति इन दिनों विकट है। वे न तो खुलकर जय कांग्रेस बोल पा रही हैं और न ही हर- हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा लगा पा रही हैं। विधानसभा में कांग्रेस की MLA हैं और मैदान में BJP के साथ नजर आती हैं। BJP की बैठकों में शामिल होती हैं, मगर केसरिया पट्टा नहीं पहनतीं। उनके असमंजस की स्थिति एक बार फिर सामने आ गई, जब पार्टी की बैठक में उनकी ही विधानसभा के पूर्व विधायक महेश राय ने अजब अंदाज में एक सवाल पूछ लिया। अब लोग कयास लगा रहे हैं कि यह सम्मान में किया गया संबोधन था या फिर कटाक्ष…

राय बोले- मैं सही कह रहा हूं न?

भाजपा (BJP) के नगर और ग्रामीण मंडल के संगठन पर्व ( Sangathan Parv ) की कार्यशाला में हाल ही में एक नया मोड़ देखने को मिला, जब पूर्व विधायक महेश राय ने सार्वजनिक तौर पर विधायक निर्मला सप्रे ( Nirmala Sapre ) से सवाल पूछ लिया। राय ने अपने संबोधन की शुरुआत में निर्मला सप्रे को भाजपा विधायक (BJP MLA) कहा और फिर उनसे पूछा, “मैं सही कह रहा हूं न?” इस पर सप्रे ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, क्योंकि वे अभी तक कांग्रेस ( Congress ) से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता नहीं ली है। हालांकि, वे लगातार भाजपा के कार्यक्रमों में सक्रिय दिखाई दे रही हैं।

निर्मला सप्रे की विधानसभा सदस्यता पर उमंग सिंघार बोले-हाईकोर्ट जाएंगे

कार्यशाला में ही हो गई बहस

इस कार्यशाला में मनमुटाव की स्थिति तब और गहराई जब सदस्यता प्रभारी (Membership Incharge) रतन सिंह ने समय पर कार्यक्रम शुरू करने की बात कही। लेकिन, नगर मंडल अध्यक्ष (City Mandal President) शुभम तिवारी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि सह प्रभारी (Co-Incharge) डॉ. विनोद पंथी (Dr. Vinod Panthi) के आने पर ही बैठक शुरू की जाएगी। इस पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई और अंततः मंडल अध्यक्ष तिवारी ने पीछे जाकर बैठना उचित समझा।

बैठक के दौरान जनपद उपाध्यक्ष (Janpad Vice President) अमर प्रताप सिंह ने खाद (Fertilizer) की उपलब्धता को प्राथमिकता देने की मांग की। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले किसानों (Farmers) को खाद मिले, तभी समितियों का गठन होगा, क्योंकि खाद की कमी से किसान वर्ग में नाराजगी है।

बीजेपी की बैठक में बोलीं निर्मला सप्रे- मैंने नहीं ली भाजपा की सदस्यता

बूथ समितियों का गठन

इस संगठन पर्व कार्यशाला में, मुख्य वक्ता जिले की सह प्रभारी डॉ. पंथी ने कहा कि यह पर्व पूरे प्रदेश में एक साथ मनाया जाएगा। आने वाले दिनों में शक्ति केंद्र (Shakti Kendra) और बूथ स्तर (Booth Level) पर बैठकें होंगी, जिनमें बूथ समितियों (Booth Committees) का गठन होगा। जिला उपाध्यक्ष चैनसिंह ठाकुर (Chain singh Thakur) ने कहा कि इस पर्व के अंतर्गत कार्यकर्ताओं (Workers) को बूथ स्तर तक दायित्व सौंपे जाएंगे। संगठन के यह कार्यकर्ता बूथ समितियों का गठन करेंगे, जो पार्टी के जनाधार को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे।

FAQ

1. भाजपा संगठन पर्व क्या है?
भाजपा संगठन पर्व एक विशेष कार्यक्रम है, जो पूरे प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठित करने और बूथ समितियों के गठन के लिए आयोजित किया जाता है।
2. पूर्व विधायक महेश राय ने विधायक निर्मला सप्रे से क्या पूछा?
महेश राय ने विधायक निर्मला सप्रे को भाजपा विधायक कहकर पूछा कि वे सही कह रहे हैं या नहीं। इस पर सप्रे ने कोई जवाब नहीं दिया।
3. बूथ समितियों का गठन क्यों किया जा रहा है?
बूथ समितियों का गठन भाजपा के जनाधार को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को निचले स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए किया जा रहा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Nirmala Sapre BJP विधायक निर्मला सप्रे MP News निर्मला सप्रे mahesh rai CONGRESS मध्य प्रदेश BJP Sangathan Parv