प्रदेश में महिला विधायक को लेकर असमंजस बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हो गई थीं। पांच महीने बीत चुके हैं, लेकिन न तो उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया है और न ही औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुई हैं। जिसके चलते अब कांग्रेस ने मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि वे जल्द ही इस मामले में हाईकोर्ट जाएंगे।
विधानसभा से गायब हुए कागज
बीना विधायक निर्मला सप्रे की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की कांग्रेस की याचिका के कागजात विधानसभा से गायब हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए इसका खुलासा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने नियमानुसार समय पर विधानसभा अध्यक्ष को याचिका दे दी थी। लेकिन 90 दिन बाद वहां से सूचना आई कि कागजात खो गए हैं। मैंने पूरी जानकारी के साथ याचिका वापस उन्हें भेज दी है।
ये खबर भी पढ़ें...
बीजेपी की बैठक में बोलीं निर्मला सप्रे- मैंने नहीं ली भाजपा की सदस्यता
निर्मला सप्रे की सदस्यता पर रार, घर-ऑफिस पर झंडा लगाने निकले कांग्रेसी
इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे
उमंग सिंघार का कहना है कि यह बहुत ही हास्यास्पद करने वाली बात है। अगर कोई भी जानकारी लिखित में स्पीकर को दी जा रही है। कागज देकर रसीद ली जा रही है। उसके बाद विधानसभा में गुम हो रही है, तो यह बहुत ही हास्यास्पद बात है। मैंने फिर से सारी जानकारी स्पीकर को दे दी है। मुझे नहीं लगता कि भारतीय जनता पार्टी इस पर कोई फैसला लेना चाहती है। हम इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जा रहे हैं।
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल निर्मला सप्रे
सभी जानते हैं कि वह (निर्मला) किस तरह से भारतीय जनता पार्टी की बैठकों में भाग ले रही हैं। और किस तरह के बयान दे रही हैं। यह सभी जानते हैं और यह तथ्य भी है कि वह पूरी तरह से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। इसलिए हम उनकी सदस्यता रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
MLA निर्मला का कांग्रेस छोड़ने से इनकार, कहा- मैंने नहीं किया दलबदल
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार और हेमंत कटारे पर FIR
विकास के लिए बीजेपी का समर्थन
लोकसभा चुनाव के दौरान 5 मई को सागर जिले के राहतगढ़ में एक जनसभा के दौरान बीना विधायक निर्मला मंच पर पहुंचीं और मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा दिया गया भाजपा का दुपट्टा ओढ़ लिया। उस समय यह घोषणा की गई कि Nirmala Sapre भाजपा में शामिल हो गई हैं। सप्रे ने यह भी कहा कि वे बीना के विकास के लिए भाजपा का समर्थन करेंगी। तब से वे लगातार भाजपा की बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं।
2023 में चुनाव चुनाव जीती थीं सप्रे
Nirmala Sapre 2023 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीती थीं। निर्मला सप्रे ने बीजेपी के उम्मीदवार को हराया था। निर्मला सप्रे सागर जिले से कांग्रेस की इकलौती विधायक हैं। सागर जिले की आठ सीटों में से 7 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी।
इस खबर से जुड़े सामान्य से सवाल