/sootr/media/media_files/2024/10/28/LHjqjEeHWszDdjF50DWz.jpg)
आगामी संगठन चुनाव के मद्देनजर भाजपा (BJP) ने अपने पुराने और बुजुर्ग नेताओं को भी फिर से सक्रिय करने की योजना बनाई है। पार्टी ने फैसला लिया है कि इन नेताओं को सक्रिय सदस्यता प्रदान की जाएगी। सक्रिय सदस्यता प्राप्त करने के बाद ये नेता संगठन के वर्तमान कार्यकर्ताओं की सहायता से 50 नए साधारण सदस्य जोड़ने का काम करेंगे, जिससे सक्रिय सदस्यता की शर्त भी पूरी हो सकेगी। इस बार सदस्यता अभियान के तहत मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में डेढ़ करोड़ से अधिक नए सदस्य बनाए गए हैं।
बीजेपी में युवाओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी
भाजपा में इस समय युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछली बार जिलाध्यक्ष पद के लिए 35 वर्ष की उम्र का क्राइटेरिया तय किया गया था, और वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) भी 50 वर्ष से कम उम्र में इस पद पर नियुक्त हुए थे। इसके बावजूद पार्टी में बुजुर्ग नेताओं की भी अच्छी खासी संख्या है, जो फिलहाल फील्ड में उतनी सक्रिय नहीं हैं। इन बुजुर्ग नेताओं ने भले ही सदस्यता ली हो, लेकिन उनके रेफरल कोड से नए सदस्य नहीं बने। अब सक्रिय सदस्यता अभियान के अंतर्गत संगठन ने फीडबैक लिया है, जिससे यह ज्ञात हुआ कि कई पुराने नेता सक्रिय सदस्यता के मानदंडों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिले में मौजूद इन बुजुर्ग और पुराने नेताओं को सक्रिय सदस्य बनाने का कार्य सुनिश्चित करें।
बीजेपी का सदस्यता अभियान आज से, जानें कैसे जोड़ेंगे नए कार्यकर्ता
संभाग प्रभारियों को मिली जिम्मेदारी
संगठन ने संभाग प्रभारियों को जिलों में समन्वय स्थापित करने का काम सौंपा है, ताकि मंडल और जिला स्तर पर चुनाव की आवश्यकता न पड़े। माना जा रहा है कि इस बार भी भाजपा जिलाध्यक्ष के पद पर युवा नेताओं को ही प्राथमिकता देगी, जैसा कि पिछली बार किया गया था।
वीडी शर्मा का नकुलनाथ पर तंज
मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के पुत्र नकुलनाथ (Nakul Nath) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा की जनता ने पहले ही उन्हें नकार दिया था, और अब कांग्रेस ने भी उन्हें अपनी नई कार्यकारिणी से बाहर कर दिया है। शर्मा भोपाल के वार्ड नंबर 30 के एक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम सुनने के दौरान पत्रकारों से चर्चा की।
कुल सदस्य संख्या 1.60 करोड़
भाजपा का दावा है कि प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाए गए हैं, जिससे कुल सदस्य संख्या 1.60 करोड़ हो चुकी है। इनमें से 1.30 करोड़ सदस्य ऑनलाइन पद्धति से बनाए गए हैं, जबकि शेष ऑफलाइन माध्यम से जोड़े गए हैं। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के अनुसार, पार्टी का लक्ष्य 1.68 करोड़ सदस्यता तक पहुंचने का है, जो लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिले 2.24 करोड़ वोट का 70 प्रतिशत होगा। यह लक्ष्य केंद्र द्वारा तय किया गया है, जिसमें 70 प्रतिशत वोट के बराबर सदस्य बनाने की योजना शामिल है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक