cm mohan yadav का पूर्वांचल में धुआंधार चुनावी दौरा, इन सीटों पर करेंगे जनसभाएं

मध्‍य प्रदेश में चारों चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद सीएम मोहन यादव को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सीएम मोहन बुधवार को यूपी के महाराजगंज, कुशीनगर और जौनपुर लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
BJP star campaigner CM Mohan Yadav election campaign
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण की ओर अग्रसर हो रहे हैं, उतनी ही तेजी से चुनावी प्रचार की धार पैनी होती जा रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार कर देश में फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए जनसभा और रैली कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव लगातार उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। इसी क्रम में सीएम मोहन बुधवार 22 मई को यूपी में धुआंधार चुनावी दौरा करते हुए महाराजगंज, कुशीनगर और जौनपुर लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे।

वाराणसी में करेंगे बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन

सीएम मोहन यादव ( cm mohan yadav) लगातार अलग-अलग सीटों पर प्रचार में जुटे हैं, उनका सबसे ज्यादा फोकस यूपी, बिहार और दिल्ली की सीटों पर दिख रहा है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, कुशीनगर और जौनपुर लोकसभा सीटों से बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान सीएम मोहन जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही वाराणसी पहुंचकर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ जी के दर्शन और पूजन करेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पांच चरणों के लोकसभा चुनाव बीत जाने के बाद अब अगले दो चरणों का चुनाव पूर्वांचल के इलाके में होना है।

यूपी के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन 

सीएम मोहन बुधवार दोपहर 12.15 बजे महाराजगंज के बरगदवा ग्राउंड नौतनवां में पार्टी प्रत्याशी पंकज चौधरी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कुशीनगर पहुंचेंगे और प्रत्याशी विजय कुमार दुबे के समर्थन में जनता इंटर कॉलेज ग्राउंड, रामकोला में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे जौनपुर पहुंचकर सीएम मोहन प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के समर्थन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। वह जौनपुर के बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे वाराणसी पहुंचकर श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। दिनभर की चुनावी यात्रा के बाद सीएम मोहन रात 9 बजकर 20 मिनट पर भोपाल पहुंचेंगे।

ये खबर भी पढ़ें.. सीएम मोहन यादव ने किर्गिस्तान में रह रहे मध्यप्रदेश के छात्रों से की फोन पर बात, सुरक्षा का दिया भरोसा

सीएम मोहन का यूपी पर फोकस

सीएम मोहन का सबसे ज्यादा फोकस उत्तर प्रदेश की सीटों पर दिख रहा है। दरअसल, यूपी की सियासत में यादव समुदाय का राजनीति में बड़ा असर है, ऐसे में सीएम मोहन यादव लगातार ऐसी ही सीटों पर फोकस करते दिख रहे हैं। उनके निशानें पर भी परिवारवाद और भ्रष्टाचार का मुद्दा सबसे ज्यादा रहता है। 

ये खबर भी पढ़ें... MP में फिर छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट, मोहन-शिवराज, जीतू-सिंघार छात्र राजनीति से ही लीडर बने

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सीएम मोहन यादव, सीएम मोहन का यूपी दौरा, लोकसभा चुनाव,भोपाल न्यूज, CM Mohan Yadav, CM Mohan UP tour, Lok Sabha Election, Bhopal News

लोकसभा चुनाव Bhopal News भोपाल न्यूज CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव Lok Sabha election सीएम मोहन का यूपी दौरा CM Mohan UP tour