BHOPAL. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण की ओर अग्रसर हो रहे हैं, उतनी ही तेजी से चुनावी प्रचार की धार पैनी होती जा रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार कर देश में फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए जनसभा और रैली कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव लगातार उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। इसी क्रम में सीएम मोहन बुधवार 22 मई को यूपी में धुआंधार चुनावी दौरा करते हुए महाराजगंज, कुशीनगर और जौनपुर लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे।
वाराणसी में करेंगे बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन
सीएम मोहन यादव ( cm mohan yadav) लगातार अलग-अलग सीटों पर प्रचार में जुटे हैं, उनका सबसे ज्यादा फोकस यूपी, बिहार और दिल्ली की सीटों पर दिख रहा है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, कुशीनगर और जौनपुर लोकसभा सीटों से बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान सीएम मोहन जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही वाराणसी पहुंचकर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ जी के दर्शन और पूजन करेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पांच चरणों के लोकसभा चुनाव बीत जाने के बाद अब अगले दो चरणों का चुनाव पूर्वांचल के इलाके में होना है।
यूपी के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन
सीएम मोहन बुधवार दोपहर 12.15 बजे महाराजगंज के बरगदवा ग्राउंड नौतनवां में पार्टी प्रत्याशी पंकज चौधरी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कुशीनगर पहुंचेंगे और प्रत्याशी विजय कुमार दुबे के समर्थन में जनता इंटर कॉलेज ग्राउंड, रामकोला में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे जौनपुर पहुंचकर सीएम मोहन प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के समर्थन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। वह जौनपुर के बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे वाराणसी पहुंचकर श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। दिनभर की चुनावी यात्रा के बाद सीएम मोहन रात 9 बजकर 20 मिनट पर भोपाल पहुंचेंगे।
सीएम मोहन का यूपी पर फोकस
सीएम मोहन का सबसे ज्यादा फोकस उत्तर प्रदेश की सीटों पर दिख रहा है। दरअसल, यूपी की सियासत में यादव समुदाय का राजनीति में बड़ा असर है, ऐसे में सीएम मोहन यादव लगातार ऐसी ही सीटों पर फोकस करते दिख रहे हैं। उनके निशानें पर भी परिवारवाद और भ्रष्टाचार का मुद्दा सबसे ज्यादा रहता है।
thesootr links
सीएम मोहन यादव, सीएम मोहन का यूपी दौरा, लोकसभा चुनाव,भोपाल न्यूज, CM Mohan Yadav, CM Mohan UP tour, Lok Sabha Election, Bhopal News