जीतू के आंसू पर BJP का तंज, कहा- ठिकाने लगाने में लगे दिग्गज नेता

मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी के पॉलिटिकल अफेयर की बैठक में कई बड़े नेता शामिल नहीं हुए, जिसके चलते जीतू पटवारी भावुक हो गए। इस पर बीजेपी ने तंज कसा है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
Jitu patwari mp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है। ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि गुरुवार को कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर की बैठक हुई, जिसमें सभी बड़े नेताओं को भोपाल कांग्रेस कार्यालय बुलाया गया था ताकि पार्टी किस तरह से राज्य में अपनी मजबूती दर्ज करा सके, इसके लिए रणनीति बनाई जा सके। हालांकि, इस बैठक से राज्य के दोनों पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह नदारद रहे। इनके अलावा और भी कई नेता बैठक के लिए नहीं पहुंचे, जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का दर्द बाहर आ गया। बैठक के दौरान इन नेताओं की अनुपस्थिति को लेकर वो भावूक हो गए, जिसकी जानकारी खुद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दी। वहीं एमपी बीजेपी ने पटवारी के दर्द पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जीतू पटवारी को ठिकाने लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

पटवारी ने क्या कहा?

सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक थी। इस बैठक में पूरे प्रदेश से हमारे वरिष्ठ नेता आए थे। इस बैठक में जीतू पटवारी अपनी बात रख रहे थे। पटवारी ने कहा कि पार्टी ने मुझे मुश्किल हालात में अध्यक्ष बनाया। उस समय लोकसभा चुनाव नजदीक थे। उस समय जो माहौल बना था, वो मुश्किल था। मैं जानता हूं कि हाईकमान ने आप सभी साथियों पर भरोसा करके मुझे इस पद पर बैठाया है। वर्मा आगे बताते हैं कि पटवारी ने कहा कि जब वरिष्ठ नेताओं का अनुभव और उनकी मेहनत एक साथ होगी तो परिणाम भी अच्छे आएंगे। कठिन समय में पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया, ऐसे में वरिष्ठ नेताओं का हाथ मेरे सिर पर नहीं रहेगा तो मैं कैसे काम कर पाउंगा? ये कहकर वो भावुक हो गए।

MP कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक, नहीं पहुंचे ये दिग्गज

बीजेपी का तंज

भाजपा इस मुद्दे को अब भुनाने की कोशिश कर रही है। जीतू पटवारी के भावुक होने पर भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी आशीष अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि ये जीतू पटवारी के आंसू नहीं बल्कि कांग्रेस के आंसू हैं। जीतू पटवारी को खत्म करने में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जीतू पटवारी को रोने पर मजबूर कर दिया। दिग्विजय सिंह, कमल नाथ, अरुण यादव की रणनीति कामयाब रही।

CM मोहन यादव की यात्रा पर जीतू पटवारी बोले- अब विदेश दौरे पर कर्जदार

बैठक में ये नेता नहीं हुए शामिल

बता दें कि 21 नवंबर को भोपाल कांग्रेस कार्यालय में राजनीतिक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक से पार्टी के वरिष्ठ नेता नदारद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम कमल नाथ और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जैसे नेता बैठक में शामिल नहीं हुए। इनके शामिल न होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी का दर्द सामने आया। जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान पटवारी ने सभी नेताओं से सहयोग मांगा। वरिष्ठ नेताओं के बैठक में न आने को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के दौरे पहले से ही कहीं और तय थे, इसलिए वे बैठक में शामिल नहीं हो सके।

FAQ

मध्य प्रदेश कांग्रेस में क्या हो रहा है?
मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं दिखाई दे रहा है। हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, जैसे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, शामिल नहीं हुए।
जीतू पटवारी ने बैठक में क्या कहा?
जीतू पटवारी ने बैठक में कहा कि पार्टी ने उन्हें मुश्किल हालात में अध्यक्ष बनाया और उन्होंने विश्वास जताया कि वरिष्ठ नेताओं के अनुभव से अच्छे परिणाम मिलेंगे।
बीजेपी ने इस घटनाक्रम पर क्या प्रतिक्रिया दी?
बीजेपी के प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पटवारी को रोने पर मजबूर कर दिया, और उनकी रणनीति कामयाब रही।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करे

MP News कमलनाथ एमपी कांग्रेस मध्यप्रदेश कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी दिग्विजय सिंह एमपी MP जीतू पटवारी बीजेपी का तंज एमपी बीजेपी मध्य प्रदेश एमपी बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल एमपी बीजेपी-कांग्रेस एमपी कांग्रेस की बैठक