मध्य प्रदेश उपचुनाव की बुदनी सीट पर सियासत गरमा गई है। एक साथ खड़े रहने की बात करने वाले इंडिया गठबंधन में दरार दिखने लगी है। ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी इंडिया गठबंधन में इस तरह की खबरें आ चुकी हैं। इंडिया गठबंधन में टूट का ताजा मामला मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा सीटों के उपचुनाव का बना है। कांग्रेस के फैसले से गुस्साए अर्जुन आर्य ने कांग्रेस का दामन छोड़ सपा का दामन थाम लिया है।
अब सपा ने उतारा प्रत्याशी
बुदनी विधानसभा उपचुनाव में प्रमुख पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने दिग्गज नेता रमाकांत भार्गव पर दांव लगाया है। वहीं कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है और शायद इस निर्णय ने इंडिया गठबंधन में दरार लाने का काम किया है। बताया जा रहा है कि इस सीट पर कई लोगों की दावेदारी थी। कांग्रेस के इस दावेदार से दूसरे प्रत्याशी नाराज हो गए।
कांग्रेस छोड़ सपा में पहुंचे आर्य
कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा के बाद गुस्साए अर्जुन आर्य ने बिना देरी किए कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी में चले गए। वहीं समाजवादी पार्टी ने अर्जुन आर्य को अपने प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतार दिया। इससे राहुल गांधी और अखिलेश यादव के आपसी रिश्तों के बीच कड़वाहट की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़ें...MP उपचुनाव : बुदनी-विजयपुर में इन प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला, जानिए सब कुछ
मुकाबले में त्रिकोणीय समीकरण
अचानक हुए इस घटनाक्रम ने एक चीज तो साफ कर दी है कि इंडिया अलायंस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अंदर ही अंदर उठी इस दरार ने बुदनी उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले का समीकरण बना दिया है।
ये भी पढ़ें...बुदनी से रमाकांत को मिला टिकट तो कार्तिकेय चौहान का बयान हुआ वायरल
एक दिन बाद ही सपा ने उतारा प्रत्याशी
बताते चलें कि कांग्रेस ने रविवार को बुदनी सीट से राजकुमार पटेल और विजयपुर से आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा को चुनावी मैदान में उतारा है। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने सोमवार को अपने प्रत्याशी अर्जुन आर्य को प्रत्याशी के रूप में उतार दिया। इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर पोस्ट भी जारी किया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक