/sootr/media/media_files/2024/11/11/wV4mfOkX3lSlyX6DOfXJ.jpg)
इंदौर में सुबह आठ बजे तुकोगंज क्षेत्र में पॉश एरिया माने जान वाले रेसकोर्स रोड पर बिल्डर और उनके भतीजे के साथ दिनदहाड़े लूट हो गई। लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए और रिवॉल्वर की नोक पर गहने उतरवाकर ले भागे। इस घटना से एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। उधर पुलिस दावा कर रही है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लेगी।
INDORE की डॉक्टर से पति ने डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने दहेज में मांगे 1 करोड़ , नहीं देने पर दी ये धमकी
इस तरह हुई घटना
घटना रेसकोर्स रोड पर बिल्डर कमलेश अग्रवाल और उनके रिश्तेदार दिशांत अग्रवाल व पास में रहने वाले पिंकेश शाह के साथ हुई। जानकारी के अनुसार कमलेश बिल्डरशिप का काम करते है। शाम को ही परिवार में आयोजन था, इसके लिए बिल्डिंग से गाड़ियां निकलवा रहे थे, तभी दो बदमाश सुबह करीब आठ बजे बाइक से पहुंचे। रिवॉल्वर और चाकू दिखाया और हाथ में बंधा ब्रेसलेट, चेन उतरवा ली और फरार हो गए।
इंदौर में 15 लाख की लूट, दिनदहाड़े बिल्डर के गहने ले भागे लुटेरे
— TheSootr (@TheSootr) November 11, 2024
पूरी जानकारी के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें⬇️
https://t.co/4vj9u225G7#madhyapradesh#indore#builder#robbed#cctv#viralvideo#TheSootr | @CP_INDOREpic.twitter.com/lBbboRF0FI
इंदौर में भगवा के आगे खाकी गिड़गिड़ाई- मान रखो
यह सब लूट ले गए
टीआई जितेंद्र यादव के अनुसार आरोपी तीन सोने की चेन, तीन अंगूठी, दो ब्रेसेलट लूट कर ले गए हैं। इसकी कीमत 15 लाख के करीब बताई जा रही है। पुलिस घटना के बाद पीड़ितों के बयान ले रही है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।
पड़ोसी को भी लूट लिया
जब घटना हो रही थी तब पड़ोसी पिंकेश वहां पहुंचा, तभी बदमाशों ने उसे भी धमकाया और उसकी भी सोने की चेन और अंगूठी उतरवा ली। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की नाकाबंदी की गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक