रतलाम में सर्राफा व्यापारियों में उस समय हलचल मच गई, जब एक ज्वेलर्स 7 सर्राफा व्यापारियों को ठगकर करीब 4 किलो सोना लेकर फरार हो गया। इस सोने की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ज्वेलर्स ने व्यापारियों से अपनी दुकान में ग्राहकों को दिखाने के लिए गहने मांगे थे, लेकिन उन्हें वापस नहीं किया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
कौन है ठगी करने वाला
करीब 4 किलो सोना लेकर भागने वाला सर्राफा व्यापारी जीवन सोनी रतलाम के कल्याण नगर का रहने वाला है। जिसकी त्रिपोलिया गेट रोड स्थित बोहरा बाखल गली में भाविका ज्वेलर्स नाम से दुकान है।
मौके पर पहुंची पुलिस
माणकचौक थाना प्रभारी सीएसपी अभिनव वारंगे घटना की जानकारी लगने पर चांदनी चौक स्थित सर्राफा बाजार पहुंच गए। जहां उन्होंने व्यापारियों से घटना की जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज भी देखे। व्यापारी जीवन की दुकान के सामने टेलर शॉप में लगे कैमरे से एक फुटेज सामने आई, जिसमें वह मंगलवार दोपहर 3 बजे एक झोला लेकर जाता दिखा।
जीवन की तलाश में जुटी पुलिस
सीएसपी अभिनव वारंगे ने बताया कि सोना लेकर फरार होने वाले व्यापारी जीवन की तलाश में रात को कल्याण नगर स्थित उसके घर पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिला। रात में ही पुलिस की एक टीम उसके पैतृक गांव भी भेजी गई थी। व्यापारी की तलाश जारी है।
ग्राहकों को दिखाने दूसरे व्यापारी से मांग थे गहने
बताया जा रहा है कि जीवन सोनी मंगलवार दोपहर करीब 12 से 3 के बीच 7 बड़े व्यापारियों से सोने के गहने ग्राहकों को दिखाने के लिए लेकर गया था। जिसके बाद जीवन ने किसी को उनका माल नहीं लौटाया। इस मामले में माणकचौक थाना पुलिस ने सर्राफा व्यापारी शशांक पुरोहित की शिकायत पर जीवन सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
कैसे पता चला कि हो गई ठगी
दोपहर लगभग 3:30 बजे जब व्यापारी जीवन से अपने गहने लेने उसकी दुकान पर पहुंचे तो वो वहां नहीं था। उसका मुनीम दुकान पर बैठा था। मुनीम ने बताया कि सेठ जी के बेटे का एक्सीडेंट हो गया है तो वह चले गए हैं। उन्होंने जीवन को कॉल किया पर नहीं लगा। इसके बाद व्यापारी शाम को पुन: जीवन की दुकान पर पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था। फिर वे लोग जीवन के घर कल्याण नगर पहुंचे तो वहां भी उन्हें ताला लगा मिला।
हाईवे पर मिली व्यापारी की एक्टिवा
उसके घर और दुकान पर ताला होने से व्यापारियों को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस में जीवन की शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस को व्यापारी की एक्टिवा महू-नीमच फोरलेन स्थित चौपाल सागर के पाास खड़ी मिली। पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है।
ये भी पढ़ें... साइबर ठगी करके आलीशान जिंदगी जी रहा था युवक... पुलिस ने 7 शातिरों को पकड़ा
फरार व्यापारी मूल रूप से उज्जैन का
बताया गया है कि जीवन सोनी मूल रूप से उज्जैन के मकड़ावन का रहने वाला है। वह रतलाम में करीब 8 साल से सर्राफे की दुकान चला रहा है। इसके अलावा उसने करीब तीन साल तक रामगढ़ में भी ज्वेलरी की दुकान चलाई। लेकिन पांच साल से वह बोहरा बाखल के कॉर्नर पर भाविका ज्वेलर्स के नाम से दुकान चला रहा है।
क्या कहा पत्नी ने
जब जीवन सोनी का कहीं पता नहीं चला तो व्यापारियों ने उसकी पत्नी को कॉल किया। जहां उसने बताया कि वह, अपने बच्चे और सास-ससुर के साथ दो दिन से मकड़ावन में हैं। उन्हें जीवन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें... इंदौर की महिला से अमेरिका में ठगी, फर्जी ऑफर लेटर देकर रिश्तेदारों ने निकलवाए करोड़ों
इन 7 व्यापारियों से ठगा सोना
- शशांक पुरोहित एपी ज्वेलर्स
- अंशु पामेचा नक्षत्र ऑर्नामेंट्स
- सुनील पोरवाल मारूतिनंदन चांदनी चौक ज्वेलर्स
- कान्हा राठौर राधे ज्वेलर्स
- गोविंद अग्रवाल केडी ज्वेलर्स
- सौभाग्यमल बसंतीलाल ज्वेलर्स
- न्यू मारूतिनंदन ज्वेलर्स
- व्यापारी मयंक पोरवाल
सर्राफा एसोसिएशन का सदस्य नहीं है जीवन
रतलाम सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट ने बताया कि जीवन सोनी सर्राफा एसोसिएशन का सदस्य नहीं है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक