कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ( Kamalnath ) के गढ़ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर जीत के बाद बीजेपी ने अब अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर कब्जा करने की तैयारी कर ली है। इस विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव ( By election ) होना है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट ( Chhindwara Lok Sabha seat ) से बीजेपी के प्रत्याशी ने अमरवाड़ा क्षेत्र में 15 हजार 000 अधिक वोट हासिल किए थे। बीजेपी ने मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है।
ये खबर भी पढ़िए...By-Election : 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, एमपी के अमरवाड़ा में 10 जुलाई को डाले जाएंगे वोट
पहले भी अमरवाड़ा सीट जीत चुकी है बीजेपी
अगर हम पहले के चुनावों को देखें तो साल 1972 से अब तक भाजपा ने अमरवाड़ा ( एसटी ) सीट दो बार 1990 और 2008 में जीती थी। वहीं कांग्रेस नौ बार यह सीट जीत चुकी है। आदिवासी संगठन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) ने 2003 में एक बार इस सीट पर जीत हासिल की थी। नवंबर 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर कमलेश शाह ने अमरवाड़ा विधानसभा सीट जीती थी और उन्होंने भाजपा उम्मीदवार मोनिका मनमोहन शाह बट्टी को 25,086 मतों के अंतर से हराया था।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर की चहेती कंपनी को ठेका देने के लिए हाउसिंग बोर्ड ने रचाया ये कैसा तिलिस्म
कमलेश शाह ने दिया था इस्तीफा
अमरवाड़ा से तीन बार कांग्रेस विधायक रहे कमलेश शाह ( kamlesh shah ) ने इस साल 29 मार्च को इस्तीफा दे दिया। जिसके तुरंत बाद वे भाजपा में शामिल हो गए। अब इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता है। शाह ने बाद में राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा सोमवार को निर्वाचन आयोग ने कर दी है। काउंटिंग 13 जुलाई को होगी।
/sootr/media/post_attachments/4f244221-206.webp)
ये खबर भी पढ़िए...बच्चों पर भूत-प्रेत का साया, भोपाल के डॉक्टर से ठगी, तांत्रिक 51 तोला सोना और 31 लाख रुपए लेकर फरार
अमरवाड़ा से कौन होगा बीजेपी का प्रत्याशी
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बंटी विवेक साहू ने छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ को 1.13 लाख मतों के अंतर से हराया था। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार लोकसभा चुनावों के दौरान अमरवाड़ा विधानसभा सीट के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर भाजपा को 93 हजार 512 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 78 हजार 473 वोट मिले यानी भाजपा ने इस सीट पर 15 हजार 000 अधिक वोट हासिल किए। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि अब कमलेश शाह को अमरवाड़ा सीट के लिए भाजपा द्वारा मैदान में उतारा जा सकता है। चुनाव अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है। मतपत्रों की जांच 24 जून को की जाएगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें