केंद्र सरकार लगातार मध्य प्रदेश में विकास कार्यों पर जोर दे रही है। कहा जाता है कि विकास तभी होता है जब शहरों के साथ गांवों की सड़कें भी बेहतरीन हों। इसी सिलसिले में केंद्र सरकार एमपी में लगातार काम करती नजर आ रही है। दरअसल, केंद्र सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए एमपी को 6 हजार 745 करोड़ की सौगात दी है। इस परियोजना के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के लोग 13 सड़क मार्गों से सफर कर सकेंगे।
616 किमी. सड़क बनाने का लक्ष्य
बता दें कि ये 13 सड़क परियोजनाएं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बनाई जाएंगी, जिसमें 616 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके ठीक पहले मप्र में सड़क नेटवर्क का विस्तार करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लखनादौन-रायपुर फोरलेन को जबलपुर से जोड़ने को मंजूरी दी थी।
नितिन गडकरी का MP को 20 हजार करोड़ का दिवाली गिफ्ट, चमकेंगी सड़कें
कहां होगा निर्माण?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दी गई सौगात में इन 13 सड़कों के निर्माण का निर्णय लिया गया है। सबसे पहले मंडला से नैनपुर मार्ग के निर्माण को मंजूरी दी गई है। यह 46 किलोमीटर लंबा बनेगा और इस पर 642 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। इसी तरह सेंधवा-खेतिया- 57 किलोमीटर के लिए 725 करोड़ रुपये, टीकमगढ़-ओरछा- 75 किलोमीटर के लिए 926 करोड़ रुपये और शाहगढ़-टीकमगढ़- 80.1 किलोमीटर के लिए 951 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री गडकरी का प्रदेश को बड़ा तोहफा, सीएम ने जताया आभार
इन सड़कों का भी होगा निर्माण
- अंजड़-बड़वानी: 20.25 किमी पर 250 करोड़
- चंदेरी-पिछोरः 55.15 किमी पर 452 करोड़
- सिरमौर-डभोरा: 38.29 किमी सड़क को 300 करोड़ रुपए
- पवई-सलेहाः 12.49 किमी के शेष बचे काम पर 56 करोड़
- बैतूल-परतवाड़ा: 62.16 किमी के लिए 580 करोड़ मंजूर
- नैनपुर से बालाघाटः 74.35 किमी के लिए 860 करोड़ मंजूर
- लोनिया से बुरहानपुरः 8.8 किमी पर 100 करोड़ की मंजूरी
- सिंगरौली-चितरंगी-बगदराः 70.1 किमी के लिए 903 करोड़
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक