/sootr/media/media_files/2024/12/01/puRqY0KqAzv5PgYyU0CI.jpg)
सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) जावरा सेल ने चित्तौड़गढ़-बारां हाईवे पर कोटा हैंगिंग ब्रिज के पास एक पिकअप वाहन की घेराबंदी की। यहां दो तस्कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से 9 क्विंटल 11 किलो 540 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया। तस्करों ने भागने के लिए CBN की गाड़ी को फिल्मी अंदाज में टक्कर मारी, लेकिन टीम ने साहस दिखाकर उन्हें दबोच लिया।
36 घंटे की निगरानी के बाद पकड़ा गया गिरोह
CBN जावरा सेल को 27 नवंबर को सूचना मिली थी कि मनासा (नीमच) से डोडा चूरा तस्करी कर राजस्थान के बीकानेर ले जाया जा रहा है। टीम ने संदिग्ध मार्गों पर 36 घंटे तक कड़ी निगरानी रखी और 29 नवंबर को चित्तौड़गढ़-कोटा हाईवे पर नयागांव टोल प्लाजा के पास गाड़ी को पकड़ा।
भोपाल MD ड्रग्स केस में बड़ा एक्शन, फैक्ट्री मालिक भोपाल से गिरफ्तार
CBN की गाड़ी को मारी टक्कर
घटना के दौरान तस्करों ने गाड़ी रोकने के बजाय CBN की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे वाहन के एयरबैग खुल गए। रिवर्स लेकर तस्करों ने एक आम नागरिक की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीछा करते हुए टीम ने ड्राइवर को 20 फीट दूर पकड़ लिया। इस दौरान CBN टीम के एक ड्राइवर के पैर में चोट आई।
मध्यप्रदेश की सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) टीम पर कोटा (राजस्थान) में हमला।
— TheSootr (@TheSootr) December 1, 2024
➡ टोल प्लाजा से फिल्मी स्टाइल में भागने का प्रयास।
➡ दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे।
➡ वारदात CCTV कैमरे में हुई कैद।#madhyapradesh #mpnews #Rajasthan #doda #CBN #news #viralvideo #TheSootr pic.twitter.com/21bkgJ7OHr
फायर बकेट और पत्थरों से रोकने का प्रयास
CBN की टीम और टोल कर्मियों ने तस्करों को रोकने के लिए फायर बकेट और पत्थर तक फेंके। आखिरकार टीम ने पिकअप को रोकते हुए 45 बोरियों में भरा डोडा चूरा जब्त कर लिया।
फ्लैट में गांजे की खेती, वेब के जरिए सप्लाई, नारकोटिक्स सेल ने पकड़ा
अभियान के तहत कार्रवाई
मध्य प्रदेश और राजस्थान में मादक पदार्थ तस्करी पर सख्ती के चलते CBN की टीम ने यह कार्रवाई की। पकड़े गए तस्करों की उम्र 23 और 24 साल है, जिनमें एक नागौर और दूसरा बीकानेर का रहने वाला है। पिकअप गाड़ी, मादक पदार्थ, और दोनों तस्करों को कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बड़ा अपराध रोका गया
CBN जावरा सेल की इस कार्रवाई ने मादक द्रव्य तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। टीम की सूझबूझ और साहस से न केवल आरोपियों को पकड़ा गया, बल्कि भारी मात्रा में डोडा चूरा भी बरामद किया, जो राजस्थान ले जाया जा रहा था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक