MP में फिर फैला चड्डी-बनियान गैंग का खौफ, पॉश कॉलोनी को बना रहे निशाना

प्रदेश में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। एक बार फिर चड्डी-बनियान गैंग एक्टिव हो गया है। बीते दिनों यह गैंग खंडवा की एक कॉलोनी में घुस गई, लेकिन चोरी नहीं कर पाए। इस घटना से पहले इस गैंग ने एक गोदाम में भी चोरी की थी। जानें पूरा मामला..

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
चड्डी-बनियान गैंग 1
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में एक बार फिर चड्डी-बनियान गैंग एक्टिव हो गया है। कुछ दिन पहले यह चोर खंडवा की केशर सिटी पॉश कॉलोनी में घुसे थे, लेकिन चोरी नहीं कर पाए। इस घटना से पहले भी इस गैंग ने एक गोदाम में चोरी की थी। 

चोर जहां चोरी करने गए थे वह  पवन दीक्षित नामक शख्स का आवास है। उनका कहना है कि भगवान की कृपा रही कि हम बच गए। यह करीब 10 लोग थे और वो कटर की मदद से खिड़की से अंदर आ गए। घर के बच्चों को उस समय कुछ आवाज आई तो बच्चों ने बाहर जाकर देखा कि काली ड्रेस पहने हुए कुछ लोग बाहर खड़े थे। उन लोगों ने अपना मुंह ढका हुआ था। जब बच्चों ने पूछा कि क्या काम है तो वह पानी पीना का बहाना बनाने लगे। इससे पहले बच्चे कुछ बोल पाते वह भाग निकले। जब वो भाग रहे थे को कॉलोनी के लोगों ने उन्हें देख लिया।

इंदौर में चड्‌डी बनियान गैंग ने गार्ड को बांधकर आधा दर्जन जगहों पर की वारदात, गिरोह के सक्रिय होने से पुलिस अलर्ट 

सतर्कता से टला बड़ा हादसा 

पवन दीक्षित ने कहा कि अगर कॉलोनी के लोग सतर्क न होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने यह भी बताया कि चोरों ने पीछे के घर में भी घुसने की कोशिश की थी, लेकिन जैसे ही वे भागे, उन्होंने अपने साथियों को इशारा कर दिया, जिससे बाकी चोर भी चौकस हो गए और वहां से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। 

पुलिस स्टाइल में चोरों ने बांट रखा था इलाका, ऐसे देते चोरी को अंजाम

90 के दशक से हैं सक्रिय 

इस गैंग का इतिहास 90 के दशक से जुड़ा हुआ है, जब यह मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में लूटपाट और चोरी के लिए कुख्यात था। यह गैंग आम चोरों से अलग होता है क्योंकि ये चड्डी और बनियान पहनकर चोरी करते हैं, उनका मानना है कि यह तरीका उन्हें चोरी में सफलता दिलाता है। वे अपने शरीर पर तेल लगाकर जाते हैं, जिससे पकड़ना मुश्किल हो जाता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश खंडवा चड्डी-बनियान गैंग मध्य प्रदेश में चोरी की वारदात