/sootr/media/media_files/2025/09/09/chhatrasal-market-fight-mobile-repair-shop-damage-arrests-2025-09-09-09-02-21.jpg)
छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र के छत्रसाल मार्केट में सोमवार, 08 सितंबर को एक मोबाइल रिपेयर दुकान पर जमकर हंगामा हुआ। जानाकारी के अनुसार, यह विवाद मोबाइल रिपेयर को लेकर हुआ, जो बाद में मारपीट और दुकान में तोड़फोड़ में बदल गया।
दुकान मालिक नीरज नामदेव के अनुसार, विवाद की शुरुआत तब हुई जब ग्राम बिलहरी के रहने वाले तीन लोग राजकुमार सोनकर, पहलाद सोनकर और गोलू सोनकर उनके दुकान पर पहुंचे और मोबाइल रिपेयर को लेकर बहस करने लगे। इस दौरान तीनों ने नीरज के साथ गाली-गलौज की और लोहे की रॉड से उनकी पिटाई कर दी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि विवाद की मुख्य वजह क्या थी, लेकिन पुलिस के अनुसार जांच की जा रही है।
25 से ज्यादा लोग आपस में भिड़ गए
वहीं मारपीट के दौरान नीरज के भतीजे विवेक और अमरदीप ने बीचबचाव करने की कोशिश की। ऐसे में आरोपियों के एक अन्य सदस्य हरिश्चंद्र सोनकर ने विवेक और अमरदीप पर भी हमला कर दिया। इसके बाद, दोनों पक्षों के करीब 25 लोग एकत्र हो गए और एक-दूसरे से भिड़ पड़े। विवाद और मारपीट की स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आसपास के लोग भी घटना का हिस्सा बन गए।
MP के मोबाइल रिपेयर दुकान में विवाद की खबर पर एक नजर
|
पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गए लोग
सूचना मिलने पर मध्यप्रदेश पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस के आने के बाद भी कुछ लोग पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गए और धक्का-मुक्की की। इस दौरान पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया। इसमें लोग एक-दूसरे से मारपीट करते और पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने 5 आरोपियों किया गिरफ्तार
एमपी पुलिस ने इस घटना के संबंध में राजकुमार, पहलाद, गोलू, सूरज, हरीश चंद्र और ओमप्रकाश सोनकर समेत अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि इस घटना में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। पुलिस की जांच अभी भी जारी है, और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए...छतरपुर में आदिवासियों से मारपीट का मामला: 3 पुलिसकर्मी निलंबित, बच गए टीआई साहब
घटना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
घटना समय: सोमवार दोपहर
स्थान: छत्रसाल मार्केट, नौगांव थाना क्षेत्र, छतरपुर
दुकान का नाम: राहुल मोबाइल सर्विस
मुख्य आरोप: दुकान मालिक के साथ मारपीट, गाली-गलौज, तोड़फोड़
गिरफ्तार आरोपी: राजकुमार सोनकर, पहलाद सोनकर, गोलू सोनकर, सूरज, हरीश चंद्र, ओमप्रकाश सोनकर समेंत अन्य पर FIR दर्ज की गई, साथ ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।