छतरपुर में ईद मिलाद उन नबी के जुलूस में पुलिसकर्मियों ने लहराया धार्मिक झंडा, DIG ने दिए जांच के आदेश

छतरपुर में ईद मिलाद उन नबी के जुलूस के दौरान एसडीओपी नवीन दुबे और अन्य पुलिसकर्मी घोड़े पर बैठकर धार्मिक झंडा लहरा रहे थे। इसका वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद एसपी ने उन्हें नोटिस जारी कर 4 दिन में जवाब मांगा है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
eid milad un nabi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छतरपुर में ईद मिलाद उन नबी के जुलूस का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में ड्यूटी पर तैनात एसडीओपी नवीन दुबे और अन्य पुलिसकर्मी घोड़े पर सवार होकर धार्मिक झंडा लहरा रहे हैं। इस घटना ने स्थानीय समुदाय और अधिकारियों में सवाल उठाए हैं कि क्या ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का धार्मिक जुलूस में इस तरह से भाग लेना उचित है।

दिए गए जांच के आदेश

वीडियो के वायरल होने के बाद छतरपुर एसपी अगम जैन ने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी कर चार दिन के भीतर जवाब देने का आदेश दिया। एसपी ने यह भी बताया कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद, छतरपुर के डीआईजी ललित शाक्यवार ने भी पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई और जांच के लिए एक टीम गठित की।

ये भी पढ़ें...एमपी में ईद-ए-मिलाद जुलूस पर विवादः भगवा झंडे पर लिखा इस्लाम जिंदाबाद, बजे पाकिस्तान सेना के गाने

क्या है पूरा मामला ?

यह घटना शुक्रवार, 5 सितंबर को ईद मिलाद उन नबी जुलूस में घटित हुई। जब मुस्लिम समुदाय ने पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश (ईद मिलाद उन नबी) के मौके पर भव्य जुलूस निकाला। यह जुलूस मुश्किल कुशा अली मैदान से शुरू होकर विभिन्न प्रमुख मार्गों से होता हुआ छत्रसाल चौक पर समाप्त हुआ। जुलूस में हजारों लोग शामिल थे और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया था।

ये भी पढ़ें...एमपी में ईद मिलाद जुलूस के दौरान लगे सर तन से जुदा के नारे, कांग्रेस नेता समेत कई पर FIR, जानें पूरा मामला

क्या बोले एसडीओपी नवीन दुबे? 

एसडीओपी नवीन दुबे ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि वे घोड़े पर सवार होकर जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उसी दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें झंडा पकड़ाया और वह इस वीडियो में रिकॉर्ड हो गए। दुबे ने दावा किया कि उनका इरादा धार्मिक झंडा लहराने का नहीं था, बल्कि वे सिर्फ सुरक्षा का निरीक्षण कर रहे थे।

ये भी पढ़ें...गणेश विसर्जन और ईद-मिलाद पर कड़ा पहरा, DJ और पटाखों पर लगा बैन

जुलूस की सुरक्षा में तैनात थे 1000 जवान

जुलूस को शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। लगभग 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, जिसमें घुड़सवार पुलिसकर्मी भी जुलूस के साथ चल रहे थे। जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और जगह-जगह मिठाई और पानी की व्यवस्था भी की गई थी। इस जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

एसडीओपी छतरपुर ईद मिलाद उन नबी जुलूस छतरपुर एसपी अगम जैन मध्यप्रदेश जुलूस