SDM-तहसीलदार से बदसलूकी, पुजारी ने धक्के देकर निकाला बाहर, केंद्रीय मंत्री ने दिए थे जांच के निर्देश

छतरपुर में मंदिर निरीक्षण के दौरान पुजारी ने SDM और तहसीलदार से की बदसलूकी की और उनको मंदिर से बाहर कर दिया। दोनों अफसर सांसद के निर्देश पर जांच करने के लिए गए थे।

author-image
Rohit Sahu
New Update
chhatarpur-ramlalla-mandir
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News:  मध्य प्रदेश के छतरपुर से SDM और तहसीलदार से बदसलूकी का मामला सामने आया है। दरअसल केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक की जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने बाहरी पुजारी पर कब्जा करने और दर्शन रोकने का आरोप लगाया। शिकायत के बाद सांसद ने प्रशासन को जांच के निर्देश दिए थे। सांसद के निर्देश पर बारी गांव स्थित रामलला सरकार मंदिर में शनिवार सुबह तहसीलदार और SDM जांच के लिए पहुंचे थे।

जांच टीम के पहुंचते ही हुआ हंगामा

दोपहर करीब 3 बजे SDM अखिल राठौर, नायब तहसीलदार अंजू सिंह गॉड, आरआई अखिलेश बबेले और पटवारी रविंद्र मिश्रा की टीम मंदिर पहुंची। जैसे ही टीम वहां पहुंची तो मंदिर में मौजूद पुजारी और उसके साथियों ने टीम से अभद्रता की। इसके बाद पुजारी ने धक्के देकर SDM और तहसीलदार को मंदिर से बाहर निकाल दिया।

पुजारी ने चमड़े की बेल्ट पर जताई आपत्ति

घटना से जुड़े वीडियो में पुजारी, SDM को चमड़े की बेल्ट पहनकर मंदिर में आने पर आपत्ति जताता दिख रहा है। दूसरे वीडियो में मंदिर के कमरों में ताले और सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ के दृश्य सामने आए हैं। नायब तहसीलदार अंजू गॉड ने घटना के बाद थाने में तीन लोगों, अमित साहू, वीरेंद्र कुशवाहा और कृष्णकांत कुशवाहा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो को हिरासत में लिया है।

गांव में सालों से मंदिर पर कब्जा 

SDM अखिल राठौर ने बताया कि ग्रामीणों ने वर्षों से मंदिर की 29 एकड़ जमीन पर कब्जा, दर्शन से रोकने और दबंगई की सामूहिक शिकायत की थी। सांसद के निर्देश पर निरीक्षण किया गया था। आरोपियों ने मौके पर बदसलूकी की, जिसके बाद फोर्स बुलाकर स्थिति संभाली गई।

मंदिर में नहीं होने देते कोई कार्य: अधिकारी

SDM का कहना है कि आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि है। ग्रामीणों के अनुसार, यह लोग गांव या पंचायत को मंदिर में कोई कार्य नहीं करने दे रहे थे और लोगों को दर्शन से भी रोकते थे। वर्षों बाद शनिवार को मंदिर खोला गया।

यह भी पढ़ें...मुंबई में BMC ने तोड़ा दिगंबर जैन मंदिर, लोगों का फूटा गुस्सा

दो आरोपी हिरासत में, एक फरार

SDOP अमित मेश्राम ने बताया कि घटना में शामिल दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जबकि एक फरार है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने वीडियो साक्ष्य के आधार पर जल्द ही और कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढे़ं...महाकाल की भक्ति में डूबे सुरों के जादूगर अरिजीत सिंह, कॉन्सर्ट के बाद पत्नी संग महाकाल मंदिर पहुंचे

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश छतरपुर तहसीलदार से बदसलूकी केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार मंदिर पर कब्जा