/sootr/media/media_files/2025/03/12/1VmINxmuHugTf7NUlxuR.jpg)
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के सिटी कोतवाली थाने के टीआई अरविंद कुजूर, 6 मार्च को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस पूरे मामले को लेकर पिछले 5 दिन से पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अब एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। अब इसी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला लव ट्राइएंगल का बताया जा रहा है। पूरे मामले का केंद्र 21 साल की आशी परमार को बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो छतरपुर के तेजतर्रार टीआई इसी लड़की के प्यार में ब्लैकमेल हो रहे थे। लड़की और उसका बॉयफ्रेंड मिलकर टीआई को धमका रहे थे। इससे तंग आकर टीआई अरविंद कुजूर ने मौत को गले लगा लिया।
प्रशासन ने क्या कहा ?
दरअसल, इस पूरे मामले पर छतरपुर सीएसपी अमन मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 6 मार्च को शाम 6.20 बजे टीआई अरविंद कुजूर के सुसाइड के बाद सबसे पहले पेप्टेक टाउन के मेन गेट के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। उसमें ये सामने आया कि 5 मार्च की सुबह करीब 10 बजे गेट के सामने एक बस रुकी। उससे एक लड़का और लड़की उतरे, उसके बाद टीआई कुजूर अपनी सरकारी गाड़ी से उन्हें पिक करने आए और वापस अपने घर तक ले गए। लड़की आशी राजा थी और लड़का उसका बॉयफ्रेंड सोनू परमार था।
6 मार्च को शाम 5 बजकर 30 मिनट पर वो लड़की और लड़का सफेद रंग की कार से उसी गेट से बाहर निकले। सुसाइड की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। टीआई का कमरा अंदर से बंद था। खिड़की तोड़कर हम अंदर पहुंचे। वहां टीआई की डेडबॉडी पड़ी थी। गेट तोड़कर पुलिस बॉडी को बाहर लाई और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
ये भी खबर पढ़ें... छतरपुर के जंगलों में अधिकारी की शह पर हो रही थी अवैध कटाई, हुआ निलंबित
केयर टेकर दीपक अहिरवार से पूछताछ
छतरपुर सीएसपी अमन मिश्रा ने आगे बताया कि उनके केयर टेकर दीपक अहिरवार से पूछताछ की। उसने बताया कि टीआई दो दिन से कमरे में ही थे। आशी राजा और सोनू परमार भी करीब 30 घंटे से इसी कमरे में बंद थे। जब आशी और सोनू चले गए तो मैंने टीआई साहब से बात करने की कोशिश की। दरवाजा अभी भी अंदर से बंद था। मैंने आवाज लगाई और उन्हें बताया कि सर, मैं सब्जी लेने जा रहा हूं। उनका जवाब आया कि मैं सुसाइड कर लूंगा। केयर टेकर ने दोबारा पूछा कि ये क्या कह रहे हैं तो उन्होंने दोबारा कहा कि मैं सुसाइड कर लूंगा।
5 प्वाइंट में समझें पूरा मामला
-
✅ छतरपुर टीआई अरविंद कुजूर ने 6 मार्च को आत्महत्या की, जिसमें लव ट्राइएंगल और ब्लैकमेलिंग की बात सामने आई।
-
✅ सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि आशी राजा और सोनू परमार 5 मार्च को टीआई के घर गए थे और 6 मार्च को वहां से निकले।
-
✅ केयर टेकर दीपक अहिरवार ने बताया कि टीआई ने आत्महत्या की धमकी दी थी और फिर उनका शव कमरे में मिला।
-
✅ जांच में पता चला कि आशी राजा महंगे गिफ्ट्स लेती थी और टीआई को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठती थी।
-
✅ पुलिस ने आशी और सोनू को हिरासत में लिया है, और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी हो रही है।
15 अन्य लोगों से पूछताछ
छतरपुर सीएसपी अमन मिश्रा के मुताबिक, जो वीडियो सामने आए थे, उनके आधार पर हमने आशी राजा और सोनू परमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उनसे संबंधित करीब 15 अन्य लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि ये पूरा मामला ब्लैकमेलिंग का है। इसमें ब्लैकमेलिंग की धाराओं के साथ आशी राजा और सोनू पर जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
महंगे सामान की शौकीन थी आशी
जांच में सामने आया है कि आशी लग्जरी लाइफ और महंगे सामान की शौकीन थी। उसके पास से गुच्ची का डेढ़ लाख का बैग, डायमंड नेकलेस, आईफोन, सोने के झुमके, दो प्लॉट के कागज, एक कार बरामद हुए हैं। ये सभी सामान टीआई कुजूर के पैसे से ही खरीदा गया। पुलिस को टीआई और आशी के वॉट्सएप चैट मिले हैं। पन्ना रोड स्थित किसी कॉलोनी में घर खरीदने को लेकर बातचीत भी मिली है।
इसके अलावा आशी के बॉयफ्रेंड के पास से सफारी कार और आईफोन जब्त किया गया है, जो टीआई ने ही उसे दिया था। पूरी जांच में ये सामने आया है कि आशी और उसका बॉयफ्रेंड मिलकर टीआई को ब्लैकमेल करते थे और उनसे पैसे ऐंठते थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक