/sootr/media/media_files/2025/11/10/chhatarpur-women-beaten-essue-2025-11-10-11-54-48.jpg)
Photograph: (the sootr)
Chhatarpur. मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक महिला के साथ जमीन के विवाद को लेकर बुरी तरह से मारपीट की गई। आरोप है कि महिला को उसके हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।
पीड़ित परिवार ने छतरपुर पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। यह घटना भगवा थाना क्षेत्र के घुवारा चौकी के गोरखपुरा गांव की बताई जा रही है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/10/chhatarpur-metter-2025-11-10-11-47-29.jpeg)
मानवता शर्मसार — छतरपुर में महिला के हाथ-पैर बाँधकर पिटाई!
— Sunil Astay (@SunilAstay) November 9, 2025
मध्यप्रदेश के छतरपुर ज़िले से एक बेहद दर्दनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला के हाथ-पैर बाँधकर बेरहमी से पिटाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना ज़मीन विवाद से जुड़ी है।
सोचिए, @DrMohanYadav51 जी 21वीं सदी… pic.twitter.com/B0SDxSnt8Y
यह खबरें भी पढ़ें...
एमपी कांग्रेस के ट्रेनिंग कैम्प में देरी से पहुंचने पर राहुल गांधी को मिली सजा, करना पड़ा यह काम
कलेक्टर-एसडीएम के ट्रांसफर पर एमपी में ब्रेक, 3 महीने तक नहीं होंगे तबादले
रस्सी से बांधकर पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
पीड़ित महिला, सहोदरा सेन के अनुसार शुक्रवार 7 नंवबर सुबह 9 बजे वह खेत में काम कर रही थी। यहां जगदीश सिंह और उनके साथियों ने आकर उसे रोका और उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए। इसके बाद महिला की बेरहमी से पिटाई की गई। आरोपियों ने महिला को लात-घूंसों से पीटा और फिर मौके से फरार हो गए। सहोदरा के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
महिला से हाथ-पैर बांधकर मारपीट की घटना को ऐसे समझेंछतरपुर जमीनी विवाद: छतरपुर जिले के गोरखपुरा गांव में महिला के साथ जमीनी विवाद को लेकर हिंसा की गई। महिला के हाथ-पैर बांधकर उसे बेरहमी से पीटा गया। विवाद का कारण: यह विवाद सेन परिवार और द्विवेदी परिवार के बीच जमीन को लेकर था। यह मामला वर्तमान में अपर कलेक्टर और बड़े मलहरा एसडीएम की अदालत में विचाराधीन है। वीडियो वायरल: घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। एक वीडियो में महिला के हाथ-पैर बंधे हुए दिखे, दूसरे वीडियो में आरोपी महिला और उसके परिवार को गाली देते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता: पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई में देरी कर रही है और उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है। दूसरे पक्ष का बयान: राजेंद्र द्विवेदी ने आरोप लगाया कि सेन परिवार ने झूठा वीडियो बनाकर पुलिस के पास शिकायत की है, और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। |
सेन और द्विवेदी परिवार के बीच जमीनी विवाद
गोरखपुरा गांव में यह विवाद मुख्य तौर पर सेन परिवार और द्विवेदी परिवार के बीच चल रहा है। विवादित जमीन का खसरा नंबर 1219 है, जिसमें कुल 4.796 हेक्टेयर भूमि शामिल है।
अब यह मामला अपर कलेक्टर और बड़े मलहरा एसडीएम की अदालत में चल रहा है। शुक्रवार सुबह जब सेन परिवार खेत में काम कर रहा था, तो द्विवेदी परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। इन लोगों ने न केवल खेत में तोड़फोड़ की, बल्कि महिला के साथ बर्बरता भी की।
यह खबरें भी पढ़ें...
एमपी विधानसभा की याचिकाएं होंगी डिजिटल, विधायकों को मिलेगा ऑनलाइन समाधान
एमपी में सोलर पंप लेना होगा आसान, किसानों को देनी होगी इतनी राशि
घटना के दो वीडियो हुए वायरल
घटना के दौरान दो वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में महिला के हाथ-पैर बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरे वीडियो में एक व्यक्ति बाइक पर आता हुआ दिख रहा है। वह महिला तथा उसके परिवार को गालियां दे रहा है। इस वीडियो को परिवार ने पुलिस को सौंपा। पुलिस पर आरोप है कि वीडियो देखने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
दूसरे पक्ष ने कहा फेक है वीडियो
मामले में दूसरे पक्ष के राजेंद्र द्विवेदी ने आरोप लगाया कि खसरा नंबर 1219 की जमीन उनके परिवार की है। सेन परिवार से उनका विवाद लंबे समय से चल रहा है। राजेंद्र ने दावा किया कि सेन परिवार ने झूठा वीडियो बनाकर पुलिस के पास शिकायत की है। यह वीडियो फेक है मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us