मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक प्रेस फोटोग्राफर का शव मिला। बताया गया है कि मृतक राजकुमार सोनी का शव परिसर में रखी एक खराब पड़ी कार में गमछे से लिपटा मिला। शव की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओपी, टीआई, FSL की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की बारीकि से जांच कर रही है। वहीं एसपी ने मामले के खुलासे के लिए 5 सदस्सीय एसआईटी टीम गठित कर दी है।
हत्या की जताई आशंका
मृतक प्रेस फोटोग्राफर राजकुमार सोनी के भाई विजय सोनी ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मृतक के भाई विजय सोनी ने बताया कि उसका भाई राजकुमार इतना अनफिट था कि वह दीवार फांदकर यहां तक नहीं पहुंच सकता था। उन्होंने कहा कि उसके भाई की हत्या की गई है।
सुसाइ़ड : पत्नी और दो बेटियों सहित ट्रेन के सामने कूदा रेलकर्मी, सभी की मौत
50 मीटर दूर मिला बैग व बाइक
पुलिस को घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर मृतक का बैग और बाइक मिली है। घटना स्थल के पास से अज्ञात स्कूटर, बियर की केन, पानी की बॉटल भी मिली है। बताया गया कि राजकुमार सोनी बीती रात करीब 10 बजे तक अपने पत्रकार साथियों के साथ कलेक्ट्रेट में ही बैठा हुआ था। कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
कोटा में फिर एक छात्र ने किया सुसाइड, फांसी के फंदे से लटका मिला शव
मामले की जांच करेगी एसआईटी टीम
घटना की जानकारी देते हुए एसपी मनीष खत्री ने बताया कि फोरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाया गया था। घटना स्थल पर किसी भी तरह के संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। हर एंगल से घटना की जांच की जा रही है। मोबाइल भी बॉडी के साथ मिला है। बताया कि मृतक के कपड़ों से भी छेड़छाड़ नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक टीम की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मामले की जांच के लिए हमने 5 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित कर दी गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक