जबलपुर में एक परिवार के 4 सदस्यों के सुसाइड करने का मामला सामने आया है ( jabalpur family suicise case )। रेलवे कर्मचारी नरेंद्र चढ़ार अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूद गया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सभी के कटे हुए शव बरामद हुआ।
मामला जबलपुर के भेड़ाघाट थाने का है। मृतक 32 वर्षीय नरेंद्र चढ़ार रेलवे में ग्रुप- डी कर्मचारी था। उसने अपनी पत्नी रीना चढ़ार (26 साल ) और दो बेटियों- सानवी (6 साल) और मानवी (3 साल) के साथ सुसाइड किया। परिवार सिहोदा गांव में रहता था। पुलिस को घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर एक बाइक मिली है। परिवार के सदस्य इसी बाइक से रेलवे पटरी तक आए होंगे। अब जीआरपी और भेड़ाघाट पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़िए...
Ladli Laxmi Yojna : मध्य प्रदेश की बेटियों को ऐसे मिलेंगे एक लाख रुपए और पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप
पारिवारिक विवाद कारण
मामले की शुरुआती पूछताछ और जांच में आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है। हालांकि अभी सुसाइड की वजह साफ नहीं हुई है।
मृतक के संबंधियों ने बताया कि नरेंद्र और उसकी पत्नी के बीच कभी लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ। संबंधियों को पूरे परिवार के अचानक ऐसे कदम उठाने की वजह समझ नहीं आ रही है।
ये खबर भी पढ़िए...
गैंगस्टर सतीश भाऊ ने किया सरेंडर, कुछ दिन पहले पत्रकार पर किया था जानलेवा हमला
पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
जबलपुर परिवार सुसाइड मामले में पति, पत्नी और दोनों बेटियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस को घटनास्थल से या शवों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस परिवार के जान पहचान वालों से बात करके ही मामले की जांच करने का प्रयास करेगी।
ये खबर भी पढ़िए...
बकरों का रैंप वॉक : सज-धजकर रैंप वॉक करते दिखा 177 किलो का बकरा, लोग बोले- वाह...