शबरी और भगवान राम का जिक्र कर उमंग सिंघार ने दिया बड़ा बयान, कहा- गर्व से कहो, हम हिन्दू नहीं...आदिवासी हैं

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि- हम आदिवासी हैं, हिन्दू नहीं। इस बयान ने सियासी हलचल मचा दी है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
singar adiwashi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बुधवार को छिंदवाड़ा में एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि "गर्व से कहो, हम आदिवासी हैं, हिन्दू नहीं।" अपने इस बयान को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि शबरी ने भगवान राम को बेर खिलाए थे और वह खुद एक आदिवासी थीं। सिंघार ने इस मौके पर सभी आदिवासी नेताओं से आह्वान किया कि वे केवल अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए काम करें।

उन्होंने कहा कि चाहे कोई सरपंच हो, जिला पंचायत सदस्य हो, विधायक हो या अधिकारी सभी को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उमंग सिंघार छिंदवाड़ा में मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद की जिला कार्यकारिणी की बैठक और राष्ट्रीय करमडार पूजा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।

ये भी पढ़िए...बीना विधायक निर्मला सप्रे पर उमंग सिंघार की याचिका में नया मोड़, विधायकी पर अब यह होगा

आदिवासी समाज को एकजूट होने की जरुरत- सिंघार

राजीव गांधी भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि आदिवासी समाज को सामाजिक स्तर पर एकजुट होने की सख्त जरूरत है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आदिवासी नेताओं और अधिकारियों की बागडोर समाज के हाथों में होनी चाहिए। सिंघार ने सभी से मुट्ठी की तरह एकजुट होकर काम करने का आग्रह किया।

बैठक में जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके ने आदिवासी परिषद को और भी मजबूत करने की बात कही, जिस पर सिंघार ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में एक व्यवस्थित योजना के तहत आदिवासी समाज को संगठित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासियों की जमीन और उनके खिलाफ दर्ज किए गए झूठे मामलों को लेकर वे जल्द ही विधानसभा में अपनी आवाज उठाएंगे।

ये भी पढ़िए...उमंग सिंघार के चड्डी वाले बयान पर विधायक रामेश्वर शर्मा का हमला , कहा- आरएसएस के बारे में नेहरू-इंदिरा से पूछो

हाल में हुए घटनाओं का किया जिक्र

मंच से अपने संबोधन के दौरान उमंग सिंघार ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पप्पू यादव को मजाकिया अंदाज में 'छिंदवाड़ा कलेक्टर' कहकर संबोधित किया। हाल ही में एक घटना चर्चा में आई थी, जब कांग्रेस के नेता कलेक्टर को ज्ञापन देने गए थे, लेकिन उनके अनुपस्थित रहने पर पप्पू यादव ने अपने पालतू कुत्ते को कलेक्टर मानकर ज्ञापन सौंप दिया था। इस घटना का जिक्र करते हुए, सिंघार ने पप्पू यादव को 'कलेक्टर' कहकर मज़ाक किया।

ये भी पढ़िए...  MP News उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- बीजेपी और आरएसएस का चड्डी पहन लें

इस कार्यक्रम में आदिवासी विकास परिषद के कई पदाधिकारी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे, जिनमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, विधायक सुनील उइके, सुजीत चौधरी, विजय चौरे, नीलेश उइके, सोनू मांगो, पप्पू यादव और गोलू पटेल शामिल थे। इन नेताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम जनता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। बता दें कि, एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में जा रहे हैं। सभी नेताओं की कोशिश है कि पार्टी की सक्रियता को राज्य में दोबारा बढ़ाई जाए। 

FAQ

उमंग सिंघार ने आदिवासी नेताओं से क्या अपील की?
उमंग सिंघार ने आदिवासी नेताओं से अपील की कि वे केवल अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए काम करें। उन्होंने समाज के हर हिस्से से जिम्मेदारी निभाने की बात की।
सिंघार ने पप्पू यादव को किस संदर्भ में 'कलेक्टर' कहा?
उमंग सिंघार ने पप्पू यादव को मज़ाकिया अंदाज में 'छिंदवाड़ा कलेक्टर' कहा, यह उस घटना का संदर्भ था जब पप्पू यादव ने कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपने पालतू कुत्ते को कलेक्टर मानकर ज्ञापन सौंप दिया था।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

आदिवासी मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा MP News एमपी कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार उमंग सिंघार