/sootr/media/media_files/2025/09/04/singar-adiwashi-2025-09-04-12-57-28.jpg)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बुधवार को छिंदवाड़ा में एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि "गर्व से कहो, हम आदिवासी हैं, हिन्दू नहीं।" अपने इस बयान को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि शबरी ने भगवान राम को बेर खिलाए थे और वह खुद एक आदिवासी थीं। सिंघार ने इस मौके पर सभी आदिवासी नेताओं से आह्वान किया कि वे केवल अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए काम करें।
उन्होंने कहा कि चाहे कोई सरपंच हो, जिला पंचायत सदस्य हो, विधायक हो या अधिकारी सभी को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उमंग सिंघार छिंदवाड़ा में मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद की जिला कार्यकारिणी की बैठक और राष्ट्रीय करमडार पूजा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।
ये भी पढ़िए...बीना विधायक निर्मला सप्रे पर उमंग सिंघार की याचिका में नया मोड़, विधायकी पर अब यह होगा
आदिवासी समाज को एकजूट होने की जरुरत- सिंघार
राजीव गांधी भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि आदिवासी समाज को सामाजिक स्तर पर एकजुट होने की सख्त जरूरत है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आदिवासी नेताओं और अधिकारियों की बागडोर समाज के हाथों में होनी चाहिए। सिंघार ने सभी से मुट्ठी की तरह एकजुट होकर काम करने का आग्रह किया।
बैठक में जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके ने आदिवासी परिषद को और भी मजबूत करने की बात कही, जिस पर सिंघार ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में एक व्यवस्थित योजना के तहत आदिवासी समाज को संगठित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासियों की जमीन और उनके खिलाफ दर्ज किए गए झूठे मामलों को लेकर वे जल्द ही विधानसभा में अपनी आवाज उठाएंगे।
हाल में हुए घटनाओं का किया जिक्र
मंच से अपने संबोधन के दौरान उमंग सिंघार ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पप्पू यादव को मजाकिया अंदाज में 'छिंदवाड़ा कलेक्टर' कहकर संबोधित किया। हाल ही में एक घटना चर्चा में आई थी, जब कांग्रेस के नेता कलेक्टर को ज्ञापन देने गए थे, लेकिन उनके अनुपस्थित रहने पर पप्पू यादव ने अपने पालतू कुत्ते को कलेक्टर मानकर ज्ञापन सौंप दिया था। इस घटना का जिक्र करते हुए, सिंघार ने पप्पू यादव को 'कलेक्टर' कहकर मज़ाक किया।
इस कार्यक्रम में आदिवासी विकास परिषद के कई पदाधिकारी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे, जिनमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, विधायक सुनील उइके, सुजीत चौधरी, विजय चौरे, नीलेश उइके, सोनू मांगो, पप्पू यादव और गोलू पटेल शामिल थे। इन नेताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम जनता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। बता दें कि, एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में जा रहे हैं। सभी नेताओं की कोशिश है कि पार्टी की सक्रियता को राज्य में दोबारा बढ़ाई जाए।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧