उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- बीजेपी और आरएसएस का चड्डी पहन लें

कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया और उसे भाजपा का गुलाम कहकर निशाना साधा। अब इस मामला पर सियासत देखने को मिल सकता है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
umang singaar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को लेकर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें सिंघार कहते दिखाई दे रहे हैं कि छिंदवाड़ा का कलेक्टर इतना डरपोक है कि वह भाजपा का गुलाम है। मैंने तो कह दिया है कि अगर वह भाजपा का गुलाम है, तो उसे भाजपा और आरएसएस की चड्डी पहन लेनी चाहिए।

छिंदवाड़ा कलेक्टर पर कांग्रेस का आरोप

उमंग सिंघार का यह बयान एक घटनाक्रम के बाद आया, जब दो दिन पहले छिंदवाड़ा में पूर्व सांसद नकुलनाथ की ओर से खाद संकट और किसानों की समस्याओं को लेकर एक प्रदर्शन आयोजित किया गया था। इस प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस के कई सीनियर नेता शामिल हुए थे। जब कांग्रेस नेता कलेक्टर ऑफिस ज्ञापन देने पहुंचे, तो उन्हें कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर पुलिस द्वारा रोक लिया गया।

कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि कलेक्टर ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया और ज्ञापन नहीं लिया। कलेक्टर के इस रवैये पर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई। साथ ही, इस दौरान उन्होंने एक कुत्ते को बुलवाकर उसे ज्ञापन पहनाकर कलेक्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस पूरे घटनाक्रम में उमंग सिंघार की बयानबाजी ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया।

ये भी पढ़िए...MP News: प्रियदर्शिनी कॉलेज मामले में आरिफ मसूद को राहत, HC से मिले थे एसआईटी जांच के आदेश, अब SC ने लगाया स्टे

उमंग सिंघार का कड़ा बयान

उमंग सिंघार ने मंच से कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अब जनता के नौकर नहीं बल्कि भाजपा के नौकर बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर को जनता का नौकर कहा जाता है, लेकिन यह कलेक्टर तो भाजपा का गुलाम बन गया है। उनका कहना था कि कलेक्टर के रवैये से यह साफ हो गया कि प्रशासन भाजपा के दबाव में काम कर रहा है, जो कि लोकतांत्रिक संस्थाओं के लिए खतरनाक है।

कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने यह भी कहा कि जब कलेक्टर ने हमारा ज्ञापन लेने से मना किया, तो मैंने और जीतू पटवारी ने एक कुत्ते को बुलवाया और उसे कलेक्टर बना दिया। फिर उसी कुत्ते को हमनें ज्ञापन सौंप दिया। इस बयान से कांग्रेस ने यह दिखाने की कोशिश किया कि प्रशासन भाजपा के प्रभाव में आकर काम कर रहा है और इससे लोकतंत्र की स्वतंत्रता पर असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़िए...अब बूंदी के नैनवा स्कूल में छत गिरी, छात्रों में दहशत, पिछले हादसों से भी नहीं ले रहे सबक

सिंघार ने लगाया पार्टीबाजी का आरोप

एमपी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यदि कलेक्टर और अन्य अधिकारी पार्टीबाजी करेंगे, तो कांग्रेस पार्टी उन्हें जवाब देगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इस प्रकार की पार्टीबाजी की स्थिति में कांग्रेस अपनी कार्रवाई का अधिकार रखती है। उनका कहना था, "कलेक्टर को यह समझना चाहिए कि अगर पार्टीबाजी करेंगे तो हम उन्हें बता देंगे कि राम नाम सत्य भी होता है।" 

ये भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना पर संकट: IMA ने इलाज रोकने का किया ऐलान,जानें पूरा मामला

हालांकि, छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की तरफ से इस पूरे घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस बीच, राज्य सरकार ने भी इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है।

FAQ

उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर पर क्या आरोप लगाया?
उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर पर भाजपा के पक्ष में काम करने और भाजपा का गुलाम होने का आरोप लगाया। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि अगर वह भाजपा के गुलाम हैं, तो उन्हें भाजपा और आरएसएस की चड्डी पहन लेनी चाहिए।
कलेक्टर के खिलाफ कांग्रेस का विरोध क्यों हुआ?
कांग्रेस नेताओं ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए बुलाया, लेकिन कलेक्टर ने ज्ञापन नहीं लिया। इसके विरोध स्वरूप, उमंग सिंघार और अन्य नेताओं ने एक कुत्ते को बुलवाया और उस कुत्ते को ज्ञापन बांधकर कलेक्टर के विरोध में प्रदर्शन किया।
इस घटनाक्रम का मध्य प्रदेश की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा?
यह घटनाक्रम राजनीतिक बहस को जन्म दे रहा है। कलेक्टर के खिलाफ उठाए गए आरोप और कांग्रेस की कार्रवाई से यह संदेश मिलता है कि प्रशासनिक अधिकारियों पर राजनीतिक प्रभाव बढ़ सकता है, जिससे लोकतांत्रिक संस्थाओं पर असर पड़ सकता है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩 

mp politcs

MP News मध्यप्रदेश कांग्रेस एमपी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार mp politcs छिंदवाड़ा कलेक्टर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह