छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना पर संकट: IMA ने इलाज रोकने का किया ऐलान,जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। बकाया भुगतान न मिलने पर निजी अस्पतालों ने बड़ा फैसला लिया है। वहीं, सरकार ने इस पर अपना पक्ष रखा है।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG-ayushman-yojana-payment-ima-treatment-stop the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ayushman Yojana payment crisis: छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। निजी अस्पतालों में लंबे समय से बकाया भुगतान न मिलने के कारण इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने घोषणा की है कि 1 सितंबर 2025 से आयुष्मान कार्ड से इलाज बंद कर दिया जाएगा। मामला तूल पकड़ने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बयान जारी किया है।

मंत्री ने कहा – “निजी अस्पतालों को 1 सितंबर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जुलाई तक का पेमेंट 2–3 दिन के भीतर कर दिया जाएगा।”

ये खबर भी पढ़ें... जनजातीय गौरव वर्ष में धरती आबा अभियान: घर-घर पहुंचकर बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड

IMA का आरोप: 6 माह से भुगतान अटका, अस्पतालों पर दबाव

IMA छत्तीसगढ़ ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि  मार्च 2025 से अब तक का भुगतान रोक दिया गया है। मार्च 2025 में केवल सितंबर-अक्टूबर 2024 का आंशिक भुगतान हुआ था। कुछ अस्पतालों को 2023 से ही भुगतान लंबित है।

पहले से अप्रूव्ड केसों को भी रेजेक्ट कर दिया गया, जबकि मरीज इलाज कराकर डिस्चार्ज हो चुके थे। दवाइयों, जांच और उपकरणों की लागत बढ़ने के बावजूद 7–8 वर्षों से पैकेज दरों में कोई संशोधन नहीं हुआ है। IMA का कहना है कि भुगतान में देरी और नियमों के नाम पर लगातार कार्रवाई से अस्पतालों की स्थिति संकट में है।

ये खबर भी पढ़ें... आयुष्मान कार्ड का बदला नियम... जिनके पास ये नहीं उन्हें फिर से बनवाना होगा

IMA की प्रमुख मांगें क्या है?

छत्तीसगढ़ इकाई ने सरकार के सामने कई सुझाव और मांगें रखी हैं:

  • योजना का संचालन ट्रस्ट मोड में हो।
  • बकाया भुगतान तुरंत और ब्याज सहित किया जाए, साथ ही भुगतान First in – First out आधार पर हो।
  • योजना समीक्षा समिति बनाई जाए जिसमें IMA और हॉस्पिटल बोर्ड के प्रतिनिधि हों।
  • राज्य/जिला निगरानी समिति और शिकायत निवारण समिति बनाई जाए।
  • क्लेम डाटा और ऑडिट रिपोर्ट 2019 से अब तक की सार्वजनिक की जाए।
  • IT प्लेटफॉर्म पर डैशबोर्ड के जरिए सभी क्लेम की जानकारी और अपडेट उपलब्ध कराई जाए।

ये खबर भी पढ़ें... नवजात के इलाज के नाम पर लूट, आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी महंगे इंजेक्शन खरीदने को किया मजबूर

सरकार और अस्पताल आमने-सामने

IMA ने साफ कहा है कि भुगतान व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज संभव नहीं होगा। वहीं स्वास्थ्य मंत्री का दावा है कि सरकार भुगतान समय पर कर देगी और अस्पतालों को परेशानी नहीं होगी। आयुष्मान कार्ड इलाज बंद

आयुष्मान योजना पेमेंट संकट क्या है?

  • IMA का बड़ा ऐलान – बकाया भुगतान न मिलने पर 1 सितंबर से आयुष्मान कार्ड से इलाज बंद करने का निर्णय।

  • 6 माह से रुका पेमेंट – मार्च 2025 से अस्पतालों को भुगतान अटका हुआ, कुछ केस 2023 से लंबित।

  • अस्पतालों की परेशानी – पैकेज दरें 7–8 साल से स्थिर, दवाइयों और इलाज की लागत कई गुना बढ़ चुकी।

  • IMA की मांगें – बकाया भुगतान ब्याज सहित, पारदर्शिता, निगरानी समिति और दरों की समीक्षा।

  • सरकार का पक्ष – स्वास्थ्य मंत्री ने कहा 2–3 दिन में जुलाई तक का पेमेंट जारी किया जाएगा, 1 सितंबर से पहले समाधान।

ये खबर भी पढ़ें... दुर्ग धर्मांतरण विवाद: बजरंग दल पर अश्लील हरकत का आरोप,महिला आयोग ने एसपी को लिखा पत्र

बड़ा सवाल

अब देखने वाली बात यह है कि क्या सरकार समय पर बकाया राशि जारी कर पाती है या 1 सितंबर से राज्य के निजी अस्पतालों में गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत इलाज से वंचित होना पड़ेगा।

FAQ

छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना पर विवाद क्यों हुआ है?
छत्तीसगढ़ में निजी अस्पतालों का कहना है कि 6 माह से भुगतान रुका हुआ है और पैकेज दरें कई सालों से नहीं बढ़ाई गईं। इसी कारण IMA ने इलाज रोकने का ऐलान किया है।
क्या 1 सितंबर 2025 से आयुष्मान कार्ड से इलाज बंद हो जाएगा?
IMA ने चेतावनी दी है कि अगर समय पर भुगतान नहीं हुआ तो 1 सितंबर से आयुष्मान कार्ड से इलाज बंद किया जाएगा। हालांकि, सरकार ने आश्वासन दिया है कि 1 सितंबर से पहले भुगतान कर दिया जाएगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Ayushman Yojana आयुष्मान योजना आयुष्मान योजना पेमेंट संकट आयुष्मान कार्ड इलाज बंद Ayushman Yojana payment crisis