मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। यह केंद्र मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब और कस्तूरबा ग्राम ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से स्थापित किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा मिला है, और 'नमो ड्रोन दीदी' योजना के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिली है। इस कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा, रमेश मेंदोला, और कस्तूरबा ग्राम ट्रस्ट के करुणाकर त्रिवेदी भी उपस्थित थे।
![](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/sootr/media/post_attachments/7775c763-137.jpg)
सीएम मोहन यादव ने बड़नगर में किया स्कूल का लोकार्पण, देखें तस्वीरें
भारत नवीनतम तकनीक में आगे
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, भारत अब नवीनतम तकनीकों को अपनाने में अग्रणी बन रहा है। ड्रोन तकनीक का उपयोग अब खेती से लेकर सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी से बढ़ा है। उन्होंने मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब के मिलिंद महाजन से प्रदेशभर में मास्टर ट्रेनर तैयार करने की योजना बनाने की बात कही। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग से इस दिशा में समन्वय करने का निर्देश दिया।
![](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/sootr/media/post_attachments/561f9296-6bc.jpg)
जबलपुर हाईकोर्ट पर नजरें, यूका केस पहले नंबर पर, सोमवार सुबह साढ़े दस बजे सुनवाई
ड्रोन के साथ एमपी की प्रगति को नई ऊंचाई
कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद ड्रोन उड़ाया, जिससे यह प्रतीकात्मक रूप से संदेश गया कि मध्य प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश के विशाल भौगोलिक क्षेत्र और वन संपदा के प्रबंधन में ड्रोन तकनीक बेहद सहायक साबित होगी।
CM मोहन यादव रहेंगे उज्जैन और इंदौर दौरे पर, जानें पूरा कार्यक्रम
कला संकुल का अवलोकन
इसके पहले, मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत निर्माणाधीन कला संकुल का अवलोकन किया। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस संकुल एमजी रोड पर मराठी स्कूल की भूमि पर इंदौर स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है। संकुल का निर्माण अंतिम चरण में है, और इसकी लागत 55 करोड़ रुपए से अधिक है। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मुख्यमंत्री को संकुल की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कला और संस्कृति के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना की। यह संकुल शहर के कला और संस्कृति से जुड़े कलाकारों के लिए एक आदर्श स्थल बनेगा। इसके निर्माण के पूरा होने के बाद, यह कलाकारों को सांस्कृतिक और कला गतिविधियों के आयोजन के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगा। संकुल का निर्माण मई 2025 तक पूरा हो जाएगा।
यूका पर GOM की रिपोर्ट में है कि शिवराज ने किया था मना, जबकि बोर्ड रिपोर्ट में रामकी हुआ था फेल