JABALPUR. 'द सूत्र' के सेगमेंट सीएम हेल्पलाइन के जरिए जबलपुर कलेक्टर के द्वारा शिक्षा माफिया पर की गई कार्यवाही की तारीफ करते हुए यह मांग उठाई गई थी कि पूरे मध्य प्रदेश में शिक्षा की लूट को रोकने कदम उठाने चाहिए। जबलपुर कलेक्टर के द्वारा की गई कार्यवाही और लगाए गए पुस्तक मेले का आईडिया मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को भा गया है। शिक्षा विभाग के द्वारा पूरे प्रदेश में शिक्षा माफिया को रोकने इस तरह के पुस्तक मेलों का आयोजन करने का आदेश जारी किया गया है।
स्कूलों सहित पुस्तक विक्रेताओं पर की थी कार्रवाई
गौरतलब है कि जबलपुर के जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के द्वारा शिक्षा माफिया की कमर तोड़ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था जिसमें अभिभावकों की शिकायतें मिलने के बाद स्कूलों सहित पुस्तक विक्रेताओं पर भी कार्यवाही की गई थी। वहीं छात्रों को पुस्तकें और यूनिफॉर्म मिलने में हो रही असुविधा को देखते हुए एक पुस्तक मेले का आयोजन भी किया गया था।
ये खबर भी पढ़े...
रिटायर्ड IPS मराठे का भौकाल...! सिलेंडर सप्लाई करने वाली गाड़ी पर वर्दी के साथ लगाया फोटो
अभिभावकों को पुस्तक मेले से मिलेगी राहत
आपको बता दें कि 'द सूत्र' के स्पेशल सेगमेंट सीएम हेल्पलाइन ने यह मुद्दा प्रबलता से उठाया था कि इस तरह की कार्यवाही पूरे प्रदेश में होनी चाहिए और अब शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद पूरे प्रदेश के अभिभावकों को इस पुस्तक मेले से राहत मिलती हुई नजर आ रही है