लव जिहाद और ड्रग माफिया पर शिकंजा, सीएम मोहन यादव ने अपराधियों को दी चेतावनी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लव जिहाद और ड्रग माफियाओं पर कड़ा संदेश दिया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। साथ ही बहनों के कल्याण के लिए कई योजनाओं की घोषणा की।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
chief-minister-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लव जिहाद और ड्रग माफिया के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने साफ कहा है कि "महिलाओं पर कुदृष्टि डालने वाले, ड्रग माफिया और लव जिहादियों को नहीं छोड़ा जाएगा।" मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार इन आपराधिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार के संकल्प को दोहराया कि बहन-बेटियों को हर संभव सुरक्षा दी जाएगी।

रक्षाबंधन महोत्सव में मुख्यमंत्री का अभिवादन

सीएम मोहन यादव रक्षाबंधन महोत्सव में शामिल हुए, जो नर्मदापुरम रोड स्थित आमिर मैजेस्टिक पार्क में आयोजित हुआ था। यहां उन्होंने बहनों से राखियां भी बंधवाई और महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को लाड़ली बहना योजना की मासिक किश्त के साथ 250 रुपये का शगुन भी भेजा गया।

ये भी पढ़ें...एमपी में बेरोजगार युवाओं की लिस्ट में भोपाल दूसरे नंबर पर, राज्य में हर 30 युवा में एक बेरोजगार, देखें लिस्ट

भाई दूज पर 1500 रुपए की सौगात

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की कि दीपावली के बाद भाई दूज से प्रदेशभर की लाड़ली बहनों को हर महीने 1500 रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा, "बहनों के हाथ में यश होता है और लक्ष्मी पूजन भी उन्हीं के माध्यम से होता है।" सीएम ने यह भी कहा कि बहनों का स्नेह उनके जीवन का सबसे बड़ा आधार है।

ये भी पढ़ें...एमपी बीजेपी संगठन को मिलेगी नई दिशा, प्रदेश कार्यकारिणी और निगम मंडलों में नेताओं की नियुक्ति जल्द!

3 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लव जिहाद और ड्रग माफिया के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर कुदृष्टि डालने वालों और इन आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन महोत्सव में बहनों से राखियां बंधवाई और महिला कल्याण के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। 

मुख्यमंत्री ने भाई दूज के अवसर पर घोषणा की कि दीपावली के बाद से प्रदेशभर की लाड़ली बहनों को हर महीने 1500 रुपये की राशि दी जाएगी।

लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री को राखियां बांधीं

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बड़ी राखी भेंट की गई। बाद में कई लाड़ली बहनों ने उन्हें राखियां बांधीं। मुख्यमंत्री ने बहनों का अभिनंदन करते हुए कहा, "बहनों के साथ बैठने से माता-पिता का प्रेम मिलता है।"

ये भी पढ़ें...एमपी के यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भागवत गीता, मिलेंगे 3 क्रेडिट अंक

हुजूर विधानसभा में विकास कार्य

मुख्यमंत्री ने हुजूर विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन और अन्य विकास कार्यों की घोषणा की। इस मौके पर स्थानीय विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव बेटियों की सुरक्षा और लाड़ली बहनों के कल्याण के लिए प्रयासरत हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव लव जिहाद लाड़ली बहनों हुजूर विधानसभा