मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना: सीएम मोहन यादव 83 लाख किसानों के खाते में कल भेजेंगे दूसरी किस्त

सीएम मोहन यादव बलराम जयंती पर किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त भेजेंगे। इससे प्रदेश के 83 लाख किसान लाभान्वित होंगे...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
chief-minister-yadav-will-transfer-money-to-farmers-accounts
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश में किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सीएम मोहन यादव कल (14 अगस्त) 83 लाख किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Chief Minister Farmer Welfare Scheme) के तहत वर्ष 2025-26 की दूसरी किस्त भेजेंगे। इससे प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है। मुख्यमंत्री यह राशि बलराम जयंती के अवसर पर मंडला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसानों के खाते में भेजेंगे।

83 लाख किसानों को होगा लाभ

सीएम मोहन यादव की पहल से अब तक 83 लाख से अधिक किसानों को इस योजना से 17 हजार 500 करोड़ रुपए का वित्तीय समर्थन (financial support) मिल चुका है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6,000 रुपए मिलते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

ये खबर भी पढ़िए...टैरिफ पर शिवराज सिंह चौहान की दो टूक- किसानों के हित में नए बाजार की करेंगे तलाश

जानें क्या है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना?

यह योजना सितंबर 2020 से लागू की गई थी। इसके अंतर्गत किसानों को प्रत्येक वर्ष 6,000 रुपए (6,000 rupees) की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) से अलग है।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के दूसरी किस्त पर एक नजर

  • 14 अगस्त को सीएम मोहन यादव मंडला में करेंगे किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त का वितरण।

  • 83 लाख किसान इस योजना के लाभार्थी हैं, जिन्हें हर साल 6,000 रुपए मिलते हैं।

  • 17 हजार 500 करोड़ रुपए का वित्तीय समर्थन किसानों को दिया जा चुका है।

  • योजना कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में सुधार करने के लिए भी काम कर रही है।

  • सीएम यादव की पहल से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।

ये खबर भी पढ़िए...प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : 35 लाख किसानों के खातों में भेजी सहायता राशि, जल्द करें चेक

मंडला में आयोजित कार्यक्रम में किसान कल्याण पर चर्चा

14 अगस्त को मंडला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कृषि और संबंधित क्षेत्रों (agriculture and related sectors) की अर्थव्यवस्था में योगदान को लेकर विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह पहल प्रदेश के किसानों के कल्याण (welfare) और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

किसान कल्याण योजना के लिए पात्रता

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है, जो मध्य प्रदेश के निवासी हैं और जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है। इस योजना का एक खास पहलू यह है कि इसका लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलता है जो पहले से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड हैं। तो यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं, तो मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ भी आपको मिल सकता है।

14.28 लाख किसानों के खातों में आई फसल बीमा राशि 

केंद्र सरकार ने सोमवार (11 अगस्त) को पूरे देश के किसानों के साथ मध्यप्रदेश के 14 लाख 28 हजार 67 किसानों के बीमा खातों में लगभग 1383 करोड़ रुपए की फसल बीमा राशि ट्रांसफर की। यह राशि पिछले तीन वर्षों के दौरान विभिन्न फसलों के बीमा कवर से जुड़ी हुई है। इसमें 2023-24 के रबी फसल, 2024 की खरीफ फसल और 2024-25 के रबी सीजन की फसलों की बीमा राशि शामिल है।

क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना?

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 13 मई 2016 को की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को राहत देना है। इस योजना के तहत, अगर कोई प्राकृतिक आपदा जैसे सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि आदि के कारण किसानों की फसलें खराब हो जाती हैं, तो उन्हें होने वाली आर्थिक क्षति का मुआवजा दिया जाता है। इस योजना के माध्यम से, भले ही किसानों की फसलें बर्बाद हो जाएं, उन्हें बीमा राशि के रूप में मदद मिलती है, जिससे उनकी मुश्किलें थोड़ी आसान होती हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्य प्रदेश किसान | एमपी सीएम मोहन यादव | MP News | मंडला न्यूज

MP News मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मंडला न्यूज एमपी सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्य प्रदेश किसान किसान कल्याण योजना बलराम जयंती