/sootr/media/media_files/HCDfaEQEN6DAYqpayoRL.jpg)
Child Labour : मध्य प्रदेश के सतना जिले के सरकारी स्कूल में छात्रों से बाल मजदूरी कराने का मामला सामने आया है। प्रधानाचार्य ने खेत में धान रोपाई के लिए स्कूली बच्चों को ठेका दे दिया। साथ ही सभी को धान रोपाई के बाद मजदूरी भी दी। मामला सामने आने पर प्रचार्य के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया है।
जानें क्या है पूरा मामला
मामला सतना जिले के रामपुर बाघेलान ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल फिफिर का है। सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य रामनरेश साकेत ने खेत में धान रोपाई के लिए आदिवासी स्कूली बच्चों को ठेका दे दिया। आपको बता दें कि यह घटना 27 जुलाई का है। प्रधानाचार्य ने 14 साल के एक स्कूली छात्र को खेत में धान के रोपाई का ठेका दिया। बच्चे ने 12 सहपाठियों संग कक्षा छोड़कर रामनगर गांव स्थित खेत में धान का रोपा लगाया।
प्रधानाचार्य को जारी किया नोटिस
खेत में रोपाई का काम पूरा होने पर प्रधानाचार्य ने सभी को 150-150 रुपए मजदूरी भी दी। वीडियो वायरल होने के बाद शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सिजहटा के संकुल प्राचार्य यदुवंश शुक्ला ने प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें