Child Labour : सतना के सरकारी स्कूल के प्राचार्य ने छात्रों से कराई धान रोपाई, मिला नोटिस

सतना जिले के सरकारी स्कूल में छात्रों से बाल मजदूरी कराने का मामला सामने आया है। यहा स्कूल के प्रचार्य ने छात्रों को मजदूरी देकर खेत में धान रोपाई का काम कराया...

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
बाल मजदूरी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Child Labour : मध्य प्रदेश के सतना जिले के सरकारी स्कूल में छात्रों से बाल मजदूरी कराने का मामला सामने आया है। प्रधानाचार्य ने खेत में धान रोपाई के लिए स्कूली बच्चों को ठेका दे दिया। साथ ही सभी को धान रोपाई के बाद मजदूरी भी दी। मामला सामने आने पर प्रचार्य के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर नगर निगम 8232 करोड़ बजट के लिए महापौर के भाषण में यह खास, कांग्रेस ने किया काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन

जानें क्या है पूरा मामला

मामला सतना जिले के रामपुर बाघेलान ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल फिफिर का है। सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य रामनरेश साकेत ने खेत में धान रोपाई के लिए आदिवासी स्कूली बच्चों को ठेका दे दिया। आपको बता दें कि यह घटना 27 जुलाई का है। प्रधानाचार्य ने 14 साल के एक स्कूली छात्र को खेत में धान के रोपाई का ठेका दिया। बच्चे ने 12 सहपाठियों संग कक्षा छोड़कर रामनगर गांव स्थित खेत में धान का रोपा लगाया।

ये खबर भी पढ़िए...सीएम के गृह जिले उज्जैन की एयर स्ट्रिप पर आती हैं नील गाय, अगस्त में भी फ्लाइट नहीं, किराया भी बढ़ा

प्रधानाचार्य को जारी किया नोटिस

खेत में रोपाई का काम पूरा होने पर प्रधानाचार्य ने सभी को 150-150 रुपए मजदूरी भी दी। वीडियो वायरल होने के बाद शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सिजहटा के संकुल प्राचार्य यदुवंश शुक्ला ने प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

breaking news Mp news in hindi Child Labour big breaking news MP News Update