/sootr/media/media_files/2025/08/20/ayush-skoch-award-2025-08-20-22-30-52.jpg)
MP News: भोपाल मुख्यालय में बैठे अफसर यदि सुशासन लाने की ठान लें तो प्रदेश की मैदानी तस्वीर बदली जा सकती है। सालभर पहले तक प्रदेशभर की जिला आयुष अस्पतालों में शाम होते ही ताले पड़ जाते थे।
मरीजों की भर्ती करने की बात तो छोड़िए, दिन की ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या भी गिनी-चुनी होती थी। अब तस्वीर बदली हुई है। मरीज भर्ती भी हो रहे हैं और ओपीडी में अपना इलाज कराने वालों की संख्या भी बढ़ी है।
आयुष अस्पतालों की तस्वीर बदलने की यह शुरुआत विभाग में करीब डेढ़ साल पहले अपर सचिव बनाए गए भाप्रसे के अधिकारी संजय मिश्रा ने। सूत्रों के मुताबिक,बीते साल फरवरी तक जिला आयुष अस्पताल शाम पांच बजे तक ही खुलते रहे।
शाम होते ही इनमें ताला पड़ जाता। बिस्तर व्यवस्था के बावजूद मरीजों को भर्ती करने से चिकित्सक परहेज करते मिले। इसके चलते इन मरीजों की संख्या तो शून्य थी ही। आयुष की कई डिस्पेंसरी में ओपीडी मरीजों की संख्या भी सिफर मिली।
आयुष अस्पतालों की यह दुर्दशा देख,सख्ती बरती गई। जिला अस्पतालों को चौबीस घंटे खोले जाने के साथ ही,इनमें ड्यूटी की पाबंदी,आनलाइन निगरानी बढ़ाने के साथ ही वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हर 15 दिन में समीक्षा,मरीजों का डेटा मेंटेन करने जैसे कदम उठाए गए। मुख्यालयस्तर से शुरू हुई इस सख्ती से आयुष अस्पताल तो गुलजार हुए ही आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रति मरीजों का भरोसा भी बढ़ा।
व्यवस्था बदलाव की हुई कद्र, मिलेगा स्कॉच अवार्ड
प्रदेश की आयुष अस्पतालों की व्यवस्था में आए इस बदलाव की कद्र हुई। विभाग की ओर से पेश दावों के तीन चरणों में परीक्षण के बाद साल 2025 का प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड राज्य के आयुष विभाग को मिलने जा रहा है। यह पहला मौका है जब विभाग को यह राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल होगा।
इसे हासिल करने के लिए विभागीय अपर सचिव संजय मिश्रा को आगामी 20 सितंबर को नईदिल्ली में यह अवॉर्ड दिया जाएगा। विभागीय मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसे प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताया।
तो क्या पा रहे थे मुफ्त का वेतन?
प्रदेश में आयुष के 23 जिला अस्पताल,36 विंग व 1773 औषधालय हैं। इनमें एक हजार से अधिक चिकित्सकों समेत अलग-अलग संवर्गों के 6435 अधिकारी,कर्मचारी काम कर रहे हैं। बड़ा सवाल यही कि लंबे अर्से तक जिला अस्पतालों में मरीजों को भर्ती किए जाने से परहेज,आयुष विंग व औषधालयों में शून्य ओपीडी पर इससे पहले ध्यान क्यों नहीं दिया गया। क्या तब इन चिकित्सालयों में पदस्थ अधिकारी,कर्मचारी मुफ्त या नाम मात्र के काम के लिए वेतन पा रहे थे?
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩