/sootr/media/media_files/2025/03/16/Y8eyMr0TKoSAbLgRBK74.jpg)
मध्य प्रदेश के उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो दिवसीय प्रवास के दौरान कई अहम कार्यक्रमों में भाग लिया। 14 मार्च को सीएम डॉ. यादव उज्जैन पहुंचे और उनके स्वागत के लिए जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और अधिकारी उपस्थित थे। वे पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने प्रदेश में 8 हजार 500 से अधिक पुलिस कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की नई भर्ती की घोषणा की। इससे पहले 6 हजार 600 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई थी।
जू और वन्य प्राणी रेस्क्यू सेंटर की स्थापना
मुख्यमंत्री ने उज्जैन सहित प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों पर जू और वन्य प्राणी रेस्क्यू सेंटर खोलने की घोषणा की। यह कदम वन्य प्राणियों के संरक्षण और उनके सही देखभाल के लिए एक अहम पहल साबित होगा। मुख्यमंत्री ने इस फैसले को लेकर कहा कि यह कदम वन्य जीवन के प्रति प्रदेश सरकार की गंभीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
ये भी खबर पढ़ें... सीएम मोहन यादव आज विभागों के साथ करेंगे बैठकें, ये है उनका पूरा कार्यक्रम
सिंहस्थ 2028 और संबंधित प्रोजेक्ट्स
सीएम डॉ. यादव ने सिंहस्थ 2028 के लिए तैयारियों का विवरण भी साझा किया। उन्होंने बताया कि सभी कार्य जून 2027 तक पूरे कर लिए जाएंगे, जिससे सिंहस्थ मेले के आयोजन में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होगी। सिंहस्थ के क्षेत्र में अमृत 2.0 मिशन के तहत 478 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज कार्य का भूमि पूजन भी किया गया, जिससे शहर की सवा तीन लाख से अधिक की आबादी को लाभ होगा।
ये भी खबर पढ़ें... इतनी संपत्ति के मालिक हैं CM मोहन यादव, ये हैं देश के सबसे अमीर सीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चीता प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए चीता प्रोजेक्ट का उल्लेख करते हुए बताया कि इसमें धार्मिक और वन्य पर्यटन को भी बढ़ावा देने की दिशा में कई योजनाएं बनाई जा रही हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक