सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इंदौर जैसे प्रदेश में हर जगह बनेंगे गीता भवन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1 दिसंबर को इंदौर में नए गीता भवन का उद्घाटन किया। भवन में कई मॉडर्न सुविधाएं हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर नगर निगम, पालिका और पंचायत स्तर पर गीता भवन बनाए जाएंगे।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
geeta-bhavan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गीता जयंती पर 1 दिसंबर को इंदौर में नए गीता भवन का उद्घाटन किया। भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। यह मप्र का पहला गीता भवन है। सीएम ने कहा कि इस तरह के गीता भवन प्रदेश के सभी नगर निगम, पालिका और पंचायत स्तर पर बनेंगे।

यहां पर आधुनिक सुविधाएं

लोकार्पण करते हुए सीएम ने कहा, गीता भवन परियोजना धार्मिक और सांस्कृतिक अध्ययन को प्रोत्साहित करती है। इसके तहत, गोपाल मंदिर परिसर को आधुनिक गीता भवन में विकसित कर प्रदेश को समर्पित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्मार्ट सिटी परियोजना प्रारंभ की है। इस परियोजना से विरासत का संरक्षण करते हुए हम विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलु शुक्ला, बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, बीजेपी प्रदेश महामंत्री गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, भारत न्यास के सचिव श्रीराम तिवारी उपस्थित थे।

गीता संघर्ष में आत्मबल देती है

मुख्यमंत्री ने कहा कि मालवा की गौरवशाली विरासत, कृष्ण भक्ति और गीता का संदेश मध्यप्रदेश की दिशा तय करते हैं। गीता संघर्ष में आत्मबल और जीवन में मार्गदर्शन देती है। गीता का प्रत्येक अध्याय ज्ञान, विज्ञान, दर्शन, योग और कर्तव्य की भावना से परिपूर्ण है। भगवान श्रीकृष्ण ने अपने विराट स्वरूप के माध्यम से मानव को भय से मुक्त कर कर्तव्य के प्रति जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज गीता जयंती के अवसर पर अनेक रिकार्ड कायम किए गए। 

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

mp goverment two year

ये भी पढ़ें...MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

विजेताओं की भी घोषणा

सीएम मोहन यादव ने गीता जयंती के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि विजेताओं का नगद के साथ ही ई-रिक्शा, ई-बाईक, लैपटॉप आदि प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम के दौरान दो पुस्तकें विमोचन की। पहली, श्रीकृष्ण चरित मानस, रामेश्वर लखनलाल पाटीदार द्वारा लिखी गई है। दूसरी, अमृतस्य अवंतिका, राघवदास पंडितदास द्वारा लिखी गई है। दोनों पुस्तकें वीर भारत न्यास ने प्रकाशित की हैं। 

सीएम ने मालवीय द्वारा निर्देशित कृष्ण लीलाओं पर आधारित नृत्य नाटिका को भी देखा। महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर के लिए आज गौरव का दिन है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर को गोपाल मंदिर की सौगात दी है। पिछले दो वर्षों में मध्यप्रदेश में नया सांस्कृतिक प्रवाह देखने को मिल रहा है। राज्य सरकार मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नेतृत्व में विरासत से विकास की ओर तेजी से बढ़ रही है।  

ये भी पढ़ें...एमपी में हर विभाग की होगी पड़ताल, सीएम लेंगे मंत्रियों से 2 साल का लेखा-जोखा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गोपाल मंदिर में किया पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम के पूर्व ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में पूजन-अर्चन किया। उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना की। उन्होंने गोपाल मंदिर में हुए विकास कार्यों विशेषकर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी और प्रदर्शनी विथिका का अवलोकन भी किया।

ये भी पढ़ें...एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का पहला दिन: सवाल, हंगामा और तीखे आरोपों की गूंज

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सभागृह

मध्यप्रदेश का पहला गीता भवन : इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत राजवाड़ा स्थित गोपाल मंदिर में नया गीता भवन बनाया गया है। गीता भवन की विशेषता यह है कि यहां 550 सीटों वाला सभागृह बनाया गया है। यह सभागृह सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रवचनों और शैक्षणिक आयोजनों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है।

साथ ही 50-सीटर रीडिंग हॉल तथा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की गई है। लाइबे्ररी में अध्यात्म, दर्शन, योग, ध्यान, भारतीय संस्कृति, माइंडफुलनेस और जीवन-प्रबंधन से संबंधित 1200 पुस्तकों का संग्रह है। मंदिर परिसर के पुनर्विकसित हिस्सों में प्रदर्शनी कक्ष बनाए गए हैं।

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव इंदौर गीता जयंती गीता भवन मध्यप्रदेश का पहला गीता भवन
Advertisment