एमपी में हर विभाग की होगी पड़ताल, सीएम लेंगे मंत्रियों से 2 साल का लेखा-जोखा

एमपी के सीएम मोहन यादव विभागों की गहन समीक्षा शुरू करेंगे। मंत्रियों को विभाग की उपलब्धियों और कमियों का रिपोर्ट-कार्ड देना होगा। समीक्षा का फोकस अगले तीन वर्षों की कार्ययोजना पर है। इसके बाद विभागीय बदलाव हो सकते हैं।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
mp-high-level-review-process
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. एमपी के सीएम मोहन यादव सरकार के दो वर्ष पूरा होने में अभी 10 दिन से अधिक का समय बाकी है। अब विभागों के कामकाज की गहन समीक्षा शुरू की जा रही है। इसके लिए विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बैठकों का सिलसिला मंगलवार से शुरू होगा।

मंत्रियों को देना होगा दो साल का पूरा Report Card

हर मंत्री को अपने विभाग के दो साल के कामों का स्पष्ट लेखा-जोखा देना होगा। इसमें प्रमुख उपलब्धियां, लागू योजनाएं, लाभान्वित लोगों की संख्या और बड़े कामों का विवरण होगा। कमियां भी सामने रखनी होंगी। समीक्षा के दौरान विभागीय कमियां, लंबित मुद्दे और चुनौतियाँ स्पष्ट करनी होंगी। सीएम कार्यालय ने निर्देश दिया है कि समस्याओं का व्यावहारिक और समयबद्ध समाधान पेश किया जाए।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

mp goverment two year

अगले तीन साल का रोडमैप मुख्य फोकस

बैठकों का बड़ा लक्ष्य आगामी तीन वर्षों की कार्ययोजना तय करना है। मंत्रियों से पूछा जाएगा कि वे अपने विभाग में लक्ष्य कैसे हासिल करेंगे। इसे जमीन पर उतारने की तैयारी क्या है।

इंदौर बीआरटीएस की एक साइड की रेलिंग 15 दिन में हटाने के आदेश, हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

पोस्टिंग और विभागीय बदलाव की आहट

सूत्रों के अनुसार इस समीक्षा का असर 15 दिसंबर के बाद दिखाई दे सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों की पोस्टिंग से लेकर मंत्रियों के विभागों में बदलाव तक की संभावनाएं बराबर हैं। साल 2026 की नई रणनीतियों को ध्यान में रखते हुए यह समीक्षा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

भाजपा ऑफिस में मंत्रियों की जनसुनवाई में कम संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता, पहले दिन दो मंत्री रहे मौजूद

विभागों से सीधे पूछे जाएंगे समाधान

सीएम सभी विभागों से पिछले दो साल में जनता के हित में लिए गए फैसलों, उनकी प्रगति और सामने आई दिक्कतों की जानकारी लेंगे। अफसरों को समाधान और सुधार के सुझाव भी देना होंगे। अगले तीन साल की विस्तृत योजना को प्रजेंटेशन के रूप में पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

8 और 9 को विभागवार रिव्यू मीटिंग

मंगलवार और बुधवार को मंत्रियों, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिनभर बैठकें चलेंगी। इसके बाद 8 और 9 दिसंबर को खजुराहो में विभागवार समीक्षा होगी। सीएमओ का कहना है कि यह प्रक्रिया बेहतर शासन, पारदर्शिता और तेज फैसलों के लिए की जा रही है।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें आज का मौसम

पहले दिन इन विभागों की होगी समीक्षा 

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंगलवार को दोपहर 2 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक होगी। मंत्री प्रहलाद पटेल इसमें मौजूद रहेंगे। बैठक 30 मिनट चलेगी। स्कूल शिक्षा विभाग दोपहर 3 से 3.30 बजे तक स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा की जाएगी। मंत्री उदय प्रताप सिंह बैठक में रहेंगे। नर्मदा घाटी विकास और जल संसाधन विभाग सायं 4 से 4.30 बजे तक दोनों विभागों की संयुक्त समीक्षा होगी। मंत्री तुलसी सिलावट बैठक में मौजूद रहेंगे। ऊर्जा और नवीन ऊर्जा सायं 4.30 से 5 बजे तक ऊर्जा और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा होगी।

सीएम-तोमर की मुलाकात, 27 को श्योपुर में पीड़ित किसानों को राहत राशि देंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव

अगले दिन इन विभागों की बारी

अगले दिन विभागों की बारी होगी। लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा सुबह 11 से 12 बजे तक मंत्री राजेंद्र शुक्ला रिव्यू पेश करेंगे। सहकारिता विभाग 12 से 1 बजे तक मंत्री विश्वास सारंग का रिपोर्ट-कार्ड देंगे। महिला और बाल विकास 1 से 1:45 बजे तक मंत्री निर्मला भूरिया प्रजेंटेशन देंगी। OBC और अल्पसंख्यक कल्याण 1:45 से 2:30 बजे तक मंत्री कृष्णा गौर का रिव्यू होगा। सामाजिक न्याय और नि:शक्तजन कल्याण 3:30 से 4:15 बजे तक मंत्री नारायण कुशवाहा विभाग की प्रगति बताएंगे। कृषि और किसान कल्याण / उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण 4:15 से 5 बजे तक मंत्री एंदल सिंह कंसाना रिपोर्ट-कार्ड प्रस्तुत करेंगे।

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री मोहन यादव report card मंत्री उदय प्रताप सिंह
Advertisment