भाजपा ऑफिस में मंत्रियों की जनसुनवाई में कम संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता, पहले दिन दो मंत्री रहे मौजूद

राजस्थान भाजपा ऑफिस में सोमवार को हुई मंत्रियों की जनसुनवाई में कार्यकर्ताओं का ज्यादा उत्साह नजर नहीं आया। पहले दिन कम संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता। डिप्टी सीएम बैरवा और मंत्री नागर ने की जनसुनवाई।

author-image
Mukesh Sharma
New Update
bjp

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान में सरकार बनने के दो साल बाद भाजपा ने जनसुनवाई शुरू की, लेकिन पहले ही दिन अव्यवस्था देखने को मिली। सोमवार को राजस्थान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को जनसुनवाई करनी थी, लेकिन मंत्रियों की सूचना देने में देरी होने से कम संख्या में कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पहुंच पाए। 

उत्तर भारत में बढ़ती सर्दी: राजस्थान और मध्य प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट

तारीख को लेकर उलझन

बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को तो सुबह करीब 10 बजे बताया गया कि उन्हें आज भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई करनी है। असल में ऐसी खबर थी कि जनसुनवाई एक दिसंबर की जगह अब 7 दिसंबर से शुरू होगी।  

AQI रिपोर्ट : राजस्थान के 20 शहरों की हवा खराब, भिवाड़ी का AQI 300 पार, जयपुर में भी चिंता की स्थिति

जनता तो पहुंची नहीं

दरअसल भाजपा कार्यालय में वसुंधरा राजे के दूसरे कार्यकाल में मंत्रियों की जनसुनवाई करने की शुरुआत हुई थी। उस समय कार्यकर्ताओं के साथ आमजन की सुनवाई भी होती थी, लेकिन इस बार बीजेपी ने फिलहाल इसे केवल कार्यकर्ताओं तक ही सीमित रखा है।  

राजस्थान पुलिस तबादला : 26 एडिशनल एसपी के फेरबदल, कई ट्रांसफर आदेश रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

वेरिफिकेशन के बाद होगी सुनवाई

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मंत्री अपने आवास और सचिवालय में भी जनसुनवाई करते हैं, लेकिन बीजेपी कार्यालय में केवल कार्यकर्ताओं की सुनवाई होगी। जो भी कार्यकर्ता आएंगे, उन्हें संबंधित पदाधिकारी वेरिफाई करेंगे कि यह बीजेपी का कार्यकर्ता है। उसके बाद उसकी समस्या को मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

राजस्थान के कानून को चुनौती : सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 9 राज्यों के समान कानूनों की एक साथ सुनवाई

सोमवार से बुधवार को होगी सुनवाई

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और उनकी आवश्यकताओं को समझते हुए 1 दिसंबर से प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। 

राजस्थान मौसम अपडेट : पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आज कई जिलों में बारिश के साथ सर्दी बढ़ने की संभावना

सप्ताह में तीन दिन सुनवाई

सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दो मंत्री कार्यकर्ता सुनवाई करेंगे। पंजीयन के बाद प्राप्त परिवाद संबंधित मंत्री को भेजे जाएंगे और कार्यकर्ता की अनुशंसा पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

राजस्थान भाजपा वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा जनसुनवाई बीजेपी कार्यालय ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर
Advertisment