शराब के लिए नहीं मिले पैसे तो सीएम हेल्पलाइन में कर दी पिता की झूठी शिकायत

मध्य प्रदेश के मैहर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां शराब पीने के लिए पैसे न देने शराबी बेटे ने पिता के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायत कर दी।

author-image
Ravi Awasthi
New Update
cm helpline
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मैहर ।
जिले के अमरपाटन विकासखंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक शराबी युवक ने अपने ही पिता के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि पिता ने उसे शराब पीने के लिए पैसे देने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें.. सीएम हेल्पलाइन : पुलिस के रवैये पर जनता से फीडबैक ले रही मप्र सरकार, सवाल तैयार

शिकायत में युवक अमित कुमार द्विवेदी ने आरोप लगाया कि ग्राम त्योन्धरा के रुनवा स्थित शासकीय विद्यालय के शिक्षक विद्यालय नहीं आ रहे हैं और इससे उसे भारी परेशानी हो रही है। लेकिन जब यह मामला संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा, तो हकीकत जानकर सब हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें.. सीएम हेल्पलाइन: समाधान में सबसे आगे हरदा जिला, मऊगंज जिला सबसे पीछे

शिक्षक का बेटा ही निकला शिकायतकर्ता 

जांच में सामने आया कि जिन शिक्षक की शिकायत की गई है, वे और कोई नहीं बल्कि खुद शिकायतकर्ता के पिता कालेश्वर द्विवेदी हैं। और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि वर्तमान में विद्यालय में गर्मी की छुट्टियाँ चल रही हैं, यानी स्कूल जाना संभव ही नहीं।

बीआरसी प्रानेस त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत की सच्चाई सामने आने के बाद पिता को सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि उनका बेटा शराब के लिए पैसे मांग रहा था और जब उन्होंने इनकार कर दिया, तो बेटे ने गुस्से में आकर झूठी शिकायत कर दी।

यह भी पढ़ें.. मध्य प्रदेश में प्रोफेसर के जैसे स्कूल शिक्षकों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ेगी, भेजा गया पत्र

यह भी पढ़ें.. MP News | शिक्षकों के Transfer से पहले होने लगी गलतियां, शिक्षकों न कहा...

समझाइश देकर शिकायत को कराया निरस्त

अब अधिकारी बेटे को समझाइश दे चुके हैं और जल्द ही शिकायत को निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही इस तरह की झूठी शिकायतों को गंभीरता से लेने और आवश्यक कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।

मध्य प्रदेश मैहर सीएम हेल्पलाइन शिक्षक