2 लड्डू की मांग..पर मिला केवल एक, नाराज शख्स ने कर दी CM हेल्पलाइन पर शिकायत, पंचायत बोली- किलो खिलाएंगे

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। भिंड जिले की एक पंचायत में एक लड्डू के लिए एक शख्स ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
cm helpline 181

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अजब-गजब मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। भिंड जिले की एक पंचायत में एक लड्डू के लिए एक ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी। बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत द्वारा ग्रामीणों को एक-एक लड्डू का वितरण किया गया था, इस ग्रामीण ने दो लड्डू की मांग की थी, लेकिन इसे नहीं दिया गया।

नाराज ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर दूसरा लडडू नहीं देने की शिकायत दर्ज करा दी। अब यह शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो वहीं पंचायत भी अब ग्रामीण को ससम्मान लडडू देने जा रही है। 

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मांगा था लड्डू

जानकारी के अनुसार भिंड जिल के नौधा ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर ध्वजारोहण के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों को पंचायत की ओर से एक-एक लड्डू का वितरण किया गया था। इसी दौरान ग्रामीण कमलेश कुशवाहा ने पंचायत कर्मी से दो लड्डू देने की मांग की, लेकिन कर्मचारी द्वारा उसे दो लड्डू नहीं दिए। जिससे यह ग्रामीण खासा नाराज हो गया। 

यह खबरें भी पढ़ें...

फिर विरासत और वंशवाद के बीच खड़ी मध्यप्रदेश की सियासत, कितनी तैयार है नई पौध ? MP NEWS

मछली परिवार की कोठी पर मोहन सरकार की बड़ी कार्रवाई, 25 करोड़ की तीन मंजिला इमारत पर चला बुलडोजर

सीएम से शिकायत, नहीं दिया हमें लड्डू 

ग्रामीण द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर लड्डू नहीं मिलने के बाद सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा, गांव में झंडावंदन हुआ, लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से उन्हें लड्डू नहीं दिया गया। कृपया हमारी समस्या का समाधान जल्द किया जाए। 

सचिव ने कहा जल्द मिलेगा लड्डू 

ग्राम पंचायत के सचिव रवींद्र श्रीवास्तव ने इस अनोखी शिकायत पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी लोगों को एक-एक लड्डू ही दिया गया था, लेकिन कमलेश को दो लडडू चाहिए थे, जो नहीं दिए गए।

उन्होंने कहा कि अब पंचायत द्वारा जल्द ही बाजार से शिकायतकर्ता कमलेश कुशवाहा के लिए स्पेशल लडडू खरीदें जाएंगे, यह लडडू उन्हें पंचायत में बुलाकर दिए जाएंगे, ताकि उनका गुस्सा शांत किया जा सके। 

एक लडडू की इस अनोखी शिकायत को ऐसे समझें 

स्वतंत्रता दिवस पर लड्डू वितरण: भिंड जिले के नौधा ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता दिवस के बाद एक लड्डू वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां सभी ग्रामीणों को एक-एक लड्डू दिया गया।

दो लड्डू की मांग: कमलेश कुशवाहा नामक ग्रामीण ने दो लड्डू की मांग की, लेकिन पंचायत कर्मचारी ने उन्हें सिर्फ एक लड्डू दिया, जिससे वह नाराज हो गए।

सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत: लड्डू न मिलने पर कमलेश कुशवाहा ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपनी समस्या का त्वरित समाधान मांगते हुए शिकायत की थी।

पंचायत का निर्णय: शिकायत के बाद पंचायत ने फैसला लिया कि वे बाजार से लड्डू खरीदकर कमलेश को देंगे, ताकि उनकी शिकायत का समाधान किया जा सके।

सोशल मीडिया पर चर्चा: यह मामला अब गांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन चुका है, जहां लोग सीएम हेल्पलाइन का इस्तेमाल करने को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल मामला

यह अनोखा मामला सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। लोग मजाकिया अंदाज में लिख रहे हैं – "भैया, अगली बार तीन लड्डू की डिमांड कर लेना" तो कोई कह रहा है, "सीएम हेल्पलाइन की नई कैटेगरी – लड्डू कंप्लेंट"। 

यह खबरें भी पढ़ें...

MP की बेटी का कमाल: मध्यप्रदेश की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ बनी भारतीय टीम का हिस्सा

ऐसे मिली लापता अर्चना तिवारी, नेपाल भागने का था प्लान

गांव में चर्चा का विषय

इस घटना के बाद गांव में यही चर्चा हो रही है कि शिकायत करना भी अब स्वादिष्ट हो गया है। कुछ लोग इसे हास्यास्पद बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि "जो भी हो, कम से कम अब अगली बार लड्डू का इंतजाम डबल होगा।" 

सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग या जागरुकता 

इस अनोखी शिकायत के बाद एक बड़ा सवाल भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग ग्रामीण की इस अनोखी लेकिन मामूली बात की शिकायत को सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग बता रहे है तो कुछ इसे जागरुकता भी कह रहे है।

लोगों का कहना है कि अब ग्रामीण स्तर तक भी लोग इतने जागरुक हो गए है कि अपने अधिकारों व मांगों को लेकर आवाज उठाने लगे है। 

सीएम हेल्पलाइन पर हर दिन आते है 60 हजार काॅल 

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के अनुसार सीएम हेल्पलाइन शिकायत नंबर 181 पर प्रतिदिन पूरे प्रदेश से साठ हजार काॅल रिसीव किए जाते है। बीते वर्ष एक जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच यहां प्रदेश भर से तीन करोड़ से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गई। जिनमें से 97 प्रतिशत शिकायतों का सफलता के साथ निराकरण किया गया।

181 हेल्पलाइन सेंट्रलाइज नंबर है, जिसे सुनने के लिए 100 से अधिक कर्मचारी विशेष रूप से बनाए गए कंट्रोल रूम में तैनात रहते है। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की मानिटरिंग सीधे मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा की जाती है। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश सीएम हेल्पलाइन शिकायत स्वतंत्रता दिवस भिंड जनसंपर्क विभाग 181 हेल्पलाइन