भोपाल. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले एमपी में प्रशासनिक जमावट का दौर चल रहा है। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने सोमवार की शाम आईएएस और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। जिन आईपीएस अफसरों को बदला गया है उनमें झाबुआ और निवाड़ी के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। छिंदवाड़ा और बैतूल में पुलिस अधीक्षक के रिक्त पदों पर पदस्थापना की गई है। चार दिन पहले बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी और सोमवार को छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा को हटाने के बाद इन जिलों में नई पदस्थापना की गई।
MPPSC में 2 नए सदस्य डॉ. HS मरकाम और डॉ. कोष्ठी की नियुक्ति को मंजूरी
हिंगणकर बने सीएम के ओएसडी
नाम वर्तमान पदस्थापना नई जिम्मेदारी
केपी वेंकटेश्वर राव एडीजी रीवा जोन एडीजी नारकोटिक्स, पुलिस मुख्यालय
एमएस सिकरवार आइजी रेल आईजी रीवा जोन
आरके हिंगणकर आइजी इंदौर ग्रामीण रेंज ओएसडी मुख्यमंत्री
अंशुमन सिंह ओएसडी मुख्यमंत्री आईजी कानून व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय
अरविंद कुमार सक्सेना आइजी पुलिस मुख्यालय आइजी, ग्वालियर रेंज
अगम जैन एसपी झाबुआ सेनानी 25वीं वाहिनी बिसबल, भोपाल
अंकित जायसवाल एसपी निवाड़ी एसपी नीमच
निश्चल झारिया सेनानी 25वीं वाहिनी, भोपाल एसपी बैतूल
मनीष खत्री एआइजी पुलिस मुख्यालय पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा
पदम विलोचन शुक्ला पुलिस उपायुक्त भोपाल पुलिस अधीक्षक झाबुआ
UPSC ने नियम बदले, 10 दिन से पुरानी फोटो नहीं, जॉइनिंग तक एक लुक जरूरी
बिलासपुर AIIMS में प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली वैकेंसी
श्योपुर कलेक्टर को हटाया
मध्यप्रदेश में गिद्धों की काउंटिंग, 11 हजार से ऊपर पहुंचा आंकड़ा
एमपी सरकार ने सोमवार को श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार को हटा दिया। उन्हें दतिया में कलेक्टर रहते तीन वर्ष होने पर विधानसभा चुनाव के पहले श्योपुर कलेक्टर पदस्थ किया था। वे अब मंत्रालय में अपर सचिव होंगे। उधर, लोकेश कुमार जाटव के स्थान पर स्वतंत्र कुमार सिंह आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर तथा प्रबंध संचालक वित्त विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
श्योपुर कलेक्टर पद पर अभी किसी की पदस्थापना नहीं की गई है। इसका अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टर अनुज कुमार रोहतगी को दिया है। लोकेश कुमार जाटव अब सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण होंगे। अपर सचिव पशुपालन एवं डेयरी विकास तथा मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास को प्रबंध संचालक खनिज निगम एवं संचालक भौमिकी एवं खनिजकर्म का अतिरिक्त प्रभार दिया है। वहीं, प्रबंध संचालक खनिज निगम राजीव रंजन मीना को मंत्रालय में उप सचिव पदस्थ किया है। IAS-IPS | CM Mohan government | Lok Sabha elections | सीएम मोहन सरकार | लोकसभा चुनाव से पहले IAS-IPS अफसरों के तबादले