मध्य प्रदेश में ओबीसी के छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप में एक बड़ा बदलाव किया गया है। मध्य प्रदेश में अब ओबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स को भी आदिवासियों के बराबर स्कॉलरशिप देने की तैयारी की जा रही है।
स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप के रूप में 10 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जा सकते हैं। उन्हें आदिवासी छात्रों के बराबर स्कॉलरशिप मिलने लगेगी। इसका फायदा दिल्ली में पढ़ने वाले ओबीसी छात्रों को मिलेगा।
ये खबर भी पढ़िए...योग भगाए रोग...सूर्य नमस्कार और आसन हैं खास, किसे कैसे करते हैं, सब कुछ जान लीजिए
ओबीसी स्टूडेंट को CM की सौगात
मध्य प्रदेश का अगर कोई ओबीसी वर्ग का स्टूडेंट पढ़ने के लिए दिल्ली जाता है तो मोहन सरकार उसके लिए सुविधा देगी। ओबीसी स्टूडेंट को आदिवासी स्टूडेंट की तरह 10 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे।
बता दें, अभी आदिवासी स्टूडेंट को सरकार 1,550 रुपए हर महीने देती है, लेकिन माना जा रहा है कि बजट सत्र में इसके लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है।
अन्य खर्चों के लिए भी मिलेंगे पैसे
सरकार आदिवासी स्टूडेंट को अन्य खर्चों के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप भी पहली बार ओबीसी स्टूडेंट्स को दे सकती है। जनजातीय और अनुसूचित जाति वर्ग के हॉस्टलों में जो सुविधाएं हैं, वही सुविधा ओबीसी हॉस्टल में भी दी जाएंगी।
इसमें वाई-फाई सुविधा, मैस का संचालन, लाइब्रेरी के साथ अन्य सामग्री, फर्नीचर, प्रिंटर, कंप्यूटर, लेपटॉप, प्रोजेक्टर, टीवी, माइक, बर्तन समेत कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें