विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आरसीएच पोर्टल का शुभारंभ करेंगे सीएम मोहन यादव

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 7 अप्रैल को भोपाल में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों में शामिल होंगे। इस दौरान वे प्रशासनिक, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

author-image
Rohit Sahu
New Update
Mp news cm mohan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्मोहन यादव 7 अप्रैल को भोपाल में दिनभर विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और बैठकों में शामिल होंगे। इस दौरान वे प्रशासनिक, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेंगे और कई नई पहलों की शुरुआत करेंगे।

ladli behna yojana the sootr

भोपाल में करेंगे आरसीएच पोर्टल 2.0 की शुरुआत

सीएम मोहन यादव भोपाल में आरसीएच पोर्टल 2.0 की शुरुआत करेंगे। जिसका उद्देश्य गर्भावस्था की शुरुआत से लेकर नवजात शिशु के टीकाकरण तक की संपूर्ण जानकारी को रिकॉर्ड करना है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य समय रहते जोखिम भरी प्रेग्नेंसी की पहचान कर इलाज शुरू करना है, जिससे मां और बच्चे दोनों की जान बचाई जा सके। 

आज इन कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे

मुख्यमंत्री अपने दिन की शुरुआत सुबह 10 बजे एडीजी इंटेलिजेंस और आयुक्त जनसंपर्क के साथ ब्रीफिंग से करेंगे। इसके बाद वे आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी पहुंचेंगे, जहाँ वे मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित राज्य सेवा अधिकारियों के संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

दोपहर में विभागीय बैठकों में होंगे शामिल

इसके बाद मुख्यमंत्री मंत्रालय में विभिन्न विभागीय बैठकों में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक वे नए क्रिमिनल लॉ, कानून व्यवस्था, और एंटी नक्सलाइट रणनीतियों पर गृह विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके तुरंत बाद वे दोपहर 1:30 बजे से प्रदेश में पंजीकृत राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की गतिविधियों की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।दोपहर 2:30 से 3:30 तक मुख्यमंत्री जनता से मुलाकात करेंगे और फिर 3:30 बजे से 4:15 बजे तक राज्य सहकारी अनुसंधान संस्थान से जुड़े विषयों पर समीक्षा बैठक करेंगे।

नवीन जन्मोपचार एप्लिकेशन का करेंगे शुभारंग

शाम 4:30 बजे, मुख्यमंत्री कार्टेयार्ड मैरियट, भोपाल में आयोजित विश्व स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे नवीन जन्मोपचार एप्लिकेशन, आरसीएच पोर्टल 2.0, और शिशु संजीवनी रोडमैप जैसी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जो मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
शाम 5:45 बजे, वे दर्शन मैदान, बिट्ठन मार्केट में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मेला का अवलोकन करेंगे। यहां वे आमजन से संवाद करेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं की ग्राउंड रिपोर्ट लेंगे। कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री शाम 6:30 बजे अपने निवास लौटेंगे।

यह भी पढ़ें...एमपी के कॉलेजों में अब साल में दो बार होंगे एडमिशन, यूजी में फिर से सेमेस्टर सिस्टम लागू

यह भी पढ़ें...सीएम मोहन यादव का ऐलान- लाल किले पर होगा विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल MP News Bhopal News cm mohan yadav सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम सीएम मोहन यादव