सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, नहीं लगेगा कोई नया टैक्स, अगले 5 साल में डबल होगा बजट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ किया है कि राज्य में कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा। इसके बजाय, सरकार जनता की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन करेगी। साथ ही भोपाल को मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने की घोषणा की।

author-image
Vikram Jain
New Update
CM Mohan Yadav announced that no new tax will be imposed

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश सरकार ने जनता को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य में कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा। इसके बजाय, राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता की आय बढ़ाने के लिए प्रयास करेगी। इसके साथ ही, भोपाल को मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने और प्रदेश का बजट दोगुना करने की योजना है।

प्रदेश में नहीं लगेगा कोई नया टैक्स

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल उत्सव मेला समिति की ओर से आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस दौरान भोपाल उत्सव मेला समिति ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) की सफलता के लिए मुख्यमंत्री का सम्मान किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार नया टैक्स नहीं लगाएगी और जनता की आय बढ़ाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "हम सरकार के संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग करेंगे ताकि जनता को सरकारी योजनाओं के माध्यम से सशक्त किया जा सके, जिससे वे अपनी आय स्वयं बढ़ा सकें।"

ये खबर भी पढ़ें... अगर शूटिंग में है रुचि तो सीएम मोहन यादव की सुनिए ये बात, कर दिया बड़ा ऐलान

हर संभव मदद करेगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी, जो भी नागरिकों की भलाई के लिए आवश्यक होगी। उन्होंने जीआईएस की सफलता का उल्लेख किया और इसके लिए सम्मानित किए जाने पर खुशी जताई। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि भोपाल की प्राकृतिक संपदा और इतिहास के संवर्धन में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... BJP नेता के घर में घुसकर बदमाशों ने किया जमकर तोड़फोड़ और पथराव, FIR दर्ज

भोपाल को बनाएंगे सुंदर मेट्रोपॉलिटन सिटी

भोपाल को एक सुंदर मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने का लक्ष्य रखते हुए, मुख्यमंत्री ने भोजपुर मंदिर रोड पर 'भोज द्वार' और इंदौर-उज्जैन मार्ग पर विक्रमादित्य के सुशासन के प्रतीक स्वरूप 'विक्रम द्वार' बनाने की घोषणा की। इस कदम से प्रदेश की समृद्धि में इजाफा होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

अगले 5 साल में दोगुना होगा प्रदेश का बजट

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश, भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास विरासत से लेकर आधुनिकता तक जाएगा, और अगले पांच वर्षों में राज्य का वार्षिक बजट दोगुना कर दिया जाएगा। कोई नया टैक्स नहीं लगाएंगे बल्कि लोगों की आय बढ़ाने पर काम होगा।

ये खबर भी पढ़ें... सीएम मोहन यादव कैबिनेट के अहम फैसले, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को जल्द मिले मुआवजा

भोपाल की प्राकृतिक सुंदरता असली पूंजी

सीएम ने कहा कि भोपाल देश का एकमात्र राजधानी क्षेत्र है जहां मानव और बाघों का सह-अस्तित्व अद्वितीय तरीके से मौजूद है। यहां की झीलें, तालाब और संस्कृति ही हमारी असली पूंजी हैं।" उन्होंने यह भी जोर दिया कि जीआईएस कार्यक्रम के तहत विश्वभर से उद्योगपति भोपाल आए और यहां की प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति से अभिभूत हुए।

ये खबर भी पढ़ें... दो टुकड़ों में बंट जाएगा MP का यह जिला, कलेक्टर ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅ मध्य प्रदेश सरकार कोई नया टैक्स नहीं लगाएगी, बल्कि जनता की आय बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।

✅ सीएम मोहन यादव ने भोपाल को मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने और भोज द्वार व विक्रम द्वार के निर्माण की घोषणा की।

✅ अगले 5 वर्षों में प्रदेश का वार्षिक बजट दोगुना किया जाएगा।

✅ जीआईएस कार्यक्रम के तहत भोपाल में उद्योगपतियों को आकर्षित किया गया है।

✅ मुख्यमंत्री ने भोपाल की प्राकृतिक संपदा और संस्कृति के संवर्धन का संकल्प लिया है।

 

एमपी न्यूज | भोपाल न्यूज | Bhopal News

एमपी न्यूज भोपाल न्यूज Bhopal News सीएम मोहन यादव टैक्स बजट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्य प्रदेश