अब विधायकों का वेतन होगा 1 लाख 60 हजार, 2 को कैबिनेट में आ सकता है प्रस्ताव

एमपी में विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ाए जाएंगे। वर्तमान में विधायकों को 1 लाख 10 हजार मिलते हैं। इसे 50 हजार बढ़ाकर 1 लाख 60 हजार किया जाएगा। पूर्व विधायकों और मृतक विधायकों की पत्नियों को 35 हजार मिलते हैं। इसे बढ़ाकर 60 हजार किया जाएगा।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
cm-mohan-yadav-approves-mla-salary

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ेंगे। वर्तमान में विधायकों को 1 लाख 10 हजार रुपए मिलते हैं। अब 50 हजार बढ़ाकर देने की तैयारी है। यानी अब 1 लाख 60 हजार रुपए मिलेंगे। सीएम मोहन यादव ने सहमति दे दी है। संभावना है की 2 दिसंबर की कैबिनेट में मंजूरी के बाद 4 दिसंबर को विधानसभा में विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ाने की मंजूरी दे दी जाए। 

विधायकों का बढ़ेगा वेतनभत्ता

विधायकों की वर्तमान सैलरी में मूल सैलरी 30 हजार है। निर्वाचन भत्ता 35 हजार, चिकित्सा भत्ता 10 हजार है। अर्दली भत्ता 10 हजार, टेलीफोन खर्च 10 हजार है। किताब, पत्रिका और अन्य सामग्री के लिए 15 हजार मिलते हैं। यानी कुल मिलाकर विधायकों को 1 लाख 10 हजार रुपए मिलते हैं। 50 हजार रुपए बढ़ाने के बाद 1 लाख 60 हजार हो जाएंगे। पूर्व विधायकों और जिन विधायकों का निधन हो गया है उनकी पत्नी को मिलने वाली कुटुंब पेंशन भी 35 हजार से बढ़ाकर 60 हजार की जा रही है।

सैलरी का फैसला शीतकालीन सत्र में

विधायकों की सैलरी, पेंशन और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए खास कमेटी बनाई गई थी। इसे एक टारगेट दिया गया है। इस कमेटी को कहा गया है कि वह 30 नवंबर तक अपनी पूरी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंप दे।

ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि 1 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में फैसले पर अंतिम मुहर लगाई जा सके।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में भरोसा दिलाया था कि विधायकों के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी की जाएगी। अब कमेटी की रिपोर्ट मिलते ही, विधानसभा के सत्र में इस वादे को पूरा करने का मौका मिलेगा। यानी, दिसंबर महीने में ही जनप्रतिनिधियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी आ सकती है। 

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

एमपी में विधायकों की सैलरी बढ़ाने की तैयारी में सरकार, समिति कर रही मंथन, शीतकालीन सत्र में पेश होगा प्रस्ताव

पहले भी वेतनभत्ता बढ़ाने की होती रही है मांग

प्रदेश में पिछली बार 2016 में विधायक वेतन-भत्ते बढ़ाए गए थे। तब से लगातार मांग उठ रही थी कि मध्यप्रदेश में सैलरी पड़ोसी राज्यों की तुलना में कम है। इसलिए इसे बढ़ाया जाए।

विधायकों की सुविधाएं: क्या-क्या मिलता है अभी?

  • फर्स्ट क्लास AC रेल यात्रा के लिए रेल कूपन
  • हर महीने 10,000 रुपए मेडिकल भत्ता
  •  विधानसभा सत्र में 2,500 रुपए प्रतिदिन
  • अन्य यात्रा और कार्यालय भत्ते
  • 10,000 किमी तक वार्षिक यात्रा सुविधा

वेतन में 50 हजार की बढ़ोतरी का प्रस्ताव

अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, अगर ये बढ़ोतरी होती है तो विधायकों का महीने का वेतन करीब 1.60 लाख रुपए हो सकता है। ये उनका मौजूदा वेतन से लगभग 50 हजार रुपए ज्यादा होगा, यानी करीब 45% की बढ़ोतरी।

बिजली बिल बकायदारों के लिए राहत भरी खबर, मोहन सरकार सरचार्ज कर रही माफ, ऐसे उठाए योजना का लाभ

एमपी के पंचायत सचिव की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, सीपीसीटी परीक्षा अनिवार्य

UCIL Vacancy 2025: 107 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, हर महीने मिलेगी 45 हजार सैलरी

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव मोहन यादव वेतन भत्ते विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ेंगे
Advertisment