मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने विरोधियों पर तो बहुत ही नपे-तुले अंदाज में निशाना साधते हैं, लेकिन शनिवार को जिस तरह से उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला, वैसा पहले कभी नहीं देखा गया। एक कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तुम्हारी छाती पर पैर रखकर भगवान राम और कृष्ण की गाथाएं सुनाएंगे।
शहडोल पहुंचे थे सीएम
दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव शहडोल जिले के बाणसागर बांध के बैक वाटर पर मौजूद सरसी पर्यटन केंद्र और रिजॉर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसके साथ ही मऊगंज में कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया और छात्रवृत्तियों का वितरण किया। इसी दौरान सीएम ने कांग्रेस और उनके नेताओं पर जमकर हमला बोला।
छाती पर पांव रखकर...
मुख्यमंत्री ने राम मंदिर के निर्माण में कांग्रेस द्वारा खड़ी की गई बाधाओं का हवाला देते हुए कहा गया कि हमारे विरोधी कहते हैं कि हम भगवान राम और कृष्ण की बात सुनाते हैं। हां, हम सुनाते हैं। हम डंके की चोट पर और तुम्हारी छाती पर पांव रखकर राम और कृष्ण की गाथाएं सुनाएंगे और तुम्हें सुननी पडे़गी। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस से यह भी पूछा कि राम और कृष्ण से उन्हें क्यों दिक्कत है और सनातन संस्कृति से उनका क्या विरोध है।
ग्वालियर दौरे पर आज CM मोहन यादव, जगदीप धनखड़ भी रहेंगे मौजूद
बांग्लादेश के मुद्दे को भी उठाया
इसके अलावा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब बांग्लादेश में हिंसा होती है, तो कांग्रेस के मुंह में ताले लग जाते हैं, लेकिन इजरायल के मामले में ये हल्ला मचाते हैं।
विजयवर्गीय का MP से दिल्ली तक निशाना, जानें धारा-370 पर क्या बोले?
शहडोल को मिली सौगात
मुख्यमंत्री ने शहडोल में 31.68 करोड़ रुपए की लागत से 22 विकास कार्यों का उद्घाटन किया और 320.7 करोड़ रुपए के 40 विकास कार्यों की शुरुआत की। इसके साथ ही, शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, बाणसागर ब्यौहारी के सरकारी महाविद्यालय का नाम शहीद गोविंद प्रसाद मिश्रा के नाम पर रखने की घोषणा की। साथ ही, शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक