कांग्रेसी आएं तो चप्पल... सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर क्यों बोला हमला ?

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अशोकनगर से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा जब भी कोई कांग्रेसी आए तो चप्पल तैयार रखना।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
cm-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने शनिवार को अशोकनगर के रूसल्ला गांव का दौरा किया। इस दौरान सीएम ने पूर्व सांसद डॉक्टर केपी यादव के पिता स्वर्गीय रघुवीर सिंह यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

सीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि लाड़ली बहनों को दिए गए पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा, जब भी कांग्रेसी आपके पास आएं, तो चप्पल तैयार रखना। 

ये भी पढ़ें...इंदौर में ट्रक हादसे पर सीएम मोहन यादव ने डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी को हटाया, एसीपी सहित 8 सस्पेंड

कांग्रेस पर सीएम मोहन यादव का बयान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हाल ही में बयान दिया था कि लाड़ली बहन योजना के तहत मिलने वाले पैसों से महिलाएं शराब पी रही हैं। इस पर सीएम मोहन यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए। जब भी कोई कांग्रेसी आपके पास आए, तो उनसे यह सवाल करें कि क्या उन्होंने उस पैसे का दुरुपयोग किया है।

ये भी पढ़ें...GST का असर : 22 सितंबर से अमूल घी 40 रुपए सस्ता, पाउच वाले दूध के रेट नहीं होंगे कम

क्या बोले सीएम मोहन यादव?

सीएम मोहन यादव ने कहा, हमारे देश में कृष्ण से पहले राधा का नाम लिया जाता है, और राम से पहले सीता जी का। हम महाकाल की नगरी से आते हैं, और घर में पार्वती मैया का नाम न लिया जाए तो खाना भी नहीं मिलता। हमारे देश में माता और बहनों का सम्मान है, यह हमारी संस्कृति है। लेकिन कांग्रेसी क्या कहते हैं? हम लाड़ली बहनों को पैसे दे रहे हैं, तो वे कहते हैं कि बहनें शराब पी जाती हैं। बहनों, तैयार रहना चप्पल लेकर। कोई कांग्रेसी आए तो उनसे पूछना कि क्या वह इस पैसे का सही उपयोग कर रहे हैं?

ये भी पढ़ें...पितृपक्ष का समापन सूर्यग्रहण के साथ, भारत में नहीं दिखेगा, जानें कहां दिखेगा

कांग्रेस पर फूट डालने का आरोप

सीएम ने कांग्रेस को वोट की भूख और समाज में फूट डालने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, कांग्रेस का एक ही काम है लोगों को आपस में लड़वाना और अपनी राजनीति चलाना। इनको शर्म तक नहीं आती। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस केवल अपने हितों के लिए समाज में दरार डालने का काम करती है।

ये भी पढ़ें...एमपी में GST की नई दरें : 22 सितंबर से क्या होगा सस्ता, क्या महंगा, विस्तार से जानें नई कीमत

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत

मुख्यमंत्री का स्वागत ग्वालियर कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी ने हेलीपैड पर किया। इसके बाद, उनका काफिला रूसल्ला गांव के कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुआ, जहां जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ उनका स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री को गदा और तलवार भेंट की गई, और उन्हें साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

क्रेन से बड़ी माला पहनाई गई

सीएम मोहन यादव के काफिले के मार्ग में क्रेन से एक बड़ी माला पहनाई गई। इस स्वागत समारोह के बाद, मुख्यमंत्री मंदिर पहुंचे और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और सभा स्थल पर पहुंचकर लोगों को संबोधित किया।

कांग्रेस पर सीएम मोहन यादव का बयान बयान हमला लाड़ली बहनों जीतू पटवारी मध्यप्रदेश कांग्रेस सीएम मोहन यादव
Advertisment