भोपाल उत्सव मेले में फ्री झूला झूलने का मौका, नहीं लगेगा एक भी पैसा, सीएम आज करेंगे आगाज

भोपाल वालों के लिए एक बड़ी और शानदार खबर है। आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है। 33वां भोपाल उत्सव मेला मंगलवार, 18 नवंबर 2025 को शुरू हो रहा है। इसका शुभारंभ शहर के टी.टी. नगर, दशहरा मैदान (Dussehra Maidan) पर होगा।

author-image
Kaushiki
New Update
CM Mohan Yadav bhopal-utsav-mela-free-rides-opening-day
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल के लिए आज एक खुशखबरी आई है! शहर का सबसे बड़ा भोजपाल महोत्सव मेला अब और भी धूम मचाने वाला है। 33वें भोपाल उत्सव मेले का आज (18 नवंबर 2025) आधिकारिक उद्घाटन होने जा रहा है। इस खास मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव मेले का शुभारंभ करेंगे।

सबसे बड़ी बात तो ये है कि मेले के आयोजकों ने भोपालवासियों को एक शानदार तोहफा दिया है। आज शाम 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक, मेले में लगे झूले सबके लिए बिल्कुल मुफ्त होंगे! 

अब बच्चों और परिवारों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ने वाली है। और हां, इस खास मौके पर आप बाबा अमरनाथ गुफा की भी झलक देख सकते हैं। तो तैयार हो जाइए इस सुनहरे मौके को हाथ से जाने न देने के लिए!

ये खबर भी पढ़ें...

चांदी के मुकुट, त्रिशूल और मुण्डमाला से हुआ बाबा महाकाल का श्रृंगार, उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

mela

बच्चों की हुई बल्ले-बल्ले

आपको बता दें कि, मेले में एक झूले का किराया आमतौर पर 50 से 100 रुपए के बीच होता है। अब अगर आप अपने बच्चों को 5-7 अलग-अलग झूले झुलाना चाहते हैं, तो आपका खर्च लगभग 500 से 700 रुपए तक हो जाता है। 

हालांकि अब आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज उद्घाटन के दिन, शाम 5 बजे से 10 बजे तक आप फ्री में झूला झूल सकते हैं।

 इससे आप अपनी मेहनत की कमाई बचा सकते हैं। इन पैसों से आप मेले में लगे खाने-पीने के स्टॉल्स से कुछ टेस्टी चीजें खा सकते हैं या फिर दुकानों से शॉपिंग भी कर सकते हैं। तो इस शानदार मौके का पूरा मजा लें और अपना दिन और भी खास बनाएं!

ये खबर भी पढ़ें...

मोहन कैबिनेट की बैठक आज, साथ ही सीएम मोहन यादव बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ

इस बार सुरक्षा के साथ मनोरंजन कराएगा भोजपाल महोत्सव मेला - Jansampark Life

कब और कहां पहुंचना है

यह ग्रैंड इवेंट मंगलवार, 18 नवंबर 2025 को होने वाला है। शाम 6:30 बजे मुख्य कार्यक्रम शुरू होगा। आपको टी.टी. नगर, दशहरा मैदान, भोपाल पहुंचना होगा।

हालांकि, फ्री झूले की सुविधा शाम 5:00 बजे से ही शुरू हो जाएगी। ये रात 10 बजे तक चलेगा। इसलिए, आप समय पर पहुंचकर इस शानदार मौके का फायदा जरूर उठाएं।

भोपाल उत्सव मेला, भोपाल | भोपाल संभाग वेबसाइट | भारत

स्वदेशी थीम पर आधारित

भोपाल उत्सव मेला प्रधानमंत्री मोदी की 'स्वदेशी' थीम पर आधारित है। ये 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' को भी बढ़ावा देता है। यह मेला खरीददारी, मनोरंजन और संस्कृति का शानदार मिश्रण है। तो भोपाल उत्सव मेला हर साल की तरह इस बार भी बड़ा हिट होने वाला है। इस सुनहरे अवसर को बिल्कुल भी मिस न करें।

ये खबर भी पढ़ें...

कल आएगी PM Kisan Yojana 21st Installment, फायदा चाहिए तो तुरंत निपटा लें ये 3 जरूरी काम

एमपी के पंचायत सचिव की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, सीपीसीटी परीक्षा अनिवार्य

सीएम मोहन यादव भोपाल प्रधानमंत्री मोदी स्वदेशी भोपाल उत्सव मेला
Advertisment