/sootr/media/media_files/2026/01/04/cm-mohan-yadav-2026-01-04-09-24-47.jpg)
BHOPAL.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, डॉ. मोहन यादव का आज (04 जनवरी) का दिन बहुत ही व्यस्त रहने वाला है। वे आज राजधानी भोपाल में कई जरूरी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
उनका आज का दिन कला, खेल और समाज सेवा के नाम रहने वाला है। सुबह से लेकर दोपहर तक सीएम तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आइए जानते हैं उनके दौरे का पूरा शेड्यूल...
ये खबर भी पढ़ें...MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
31वें इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
सीएम मोहन यादव सुबह 11.10 बजे भोपाल के रवीन्द्र भवन पहुंचेंगे। यहां वे जरूरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के ठीक बाद, दोपहर 12.00 बजे वे ओल्ड कैंपियन मैदान पहुंचेंगे। यहां वे 31वें इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...किसानों को विदेशों की सैर कराएगी मोहन सरकार, सीखेंगे उन्नत खेती के तरीक
स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
दोपहर 1.00 बजे सीएम (CM Mohan Yadav) रवीन्द्र भवन के हंसध्वनि सभागार लौटेंगे। यहां मीना समाज के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सीएम यहां मेधावी विद्यार्थियों को उनकी उनके एकेडमिक अचीवमेंट्स के लिए सम्मानित (सीएम मोहन यादव दौरा) करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...UPSC Exam Calendar 2026, IAS, IPS और NDA एग्जाम्स की तारीखें जारी
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सुबह 11.10 बजे: मुख्यमंत्री रवीन्द्र भवन पहुंचेंगे और 'मुक्ताकाश मंच' कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
दोपहर 12.00 बजे: ओल्ड कैंपियन मैदान में '31वें इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट' का भव्य उद्घाटन करेंगे।
दोपहर 01.00 बजे: रवीन्द्र भवन के हंसध्वनि सभागार में आयोजित स्थानय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
दोपहर 01.15 बजे: इसी स्थानय कार्यक्रमों में सीएम मेधावी विद्यार्थियों को साइटेशन देकर सम्मानित करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...जीतू पटवारी के सामने फूटा दलित नेता का गुस्सा, सम्मान न मिलने का लगाया आरोप
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us