जीतू पटवारी के सामने फूटा दलित नेता का गुस्सा, सम्मान न मिलने का लगाया आरोप

प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने अपनी ही पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी के सामने दलितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
mp congress dalit leaders pcc protest jitu patwari
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

5 पॉइंट में समझें पूरा मामला...

  • सावित्रीबाई फुले जयंती कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार भड़के।

  • जीतू पटवारी के सामने पार्टी के भीतर दलितों के अपमान का मुद्दा उठा।

  • अहिरवार ने कहा, अपना पैसा और समय देने पर भी सम्मान नहीं मिलता।

  • विधायकों पर विधानसभा में दलितों के मुद्दे न उठाने के आरोप लगे।

  • बीजेपी ने कांग्रेस को केवल वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टी बताया।

भोपाल: सावित्रीबाई फुले की जयंती पर राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जीतू पटवारी के सामने मंच से अपनी पीड़ा व्यक्त की। अहिरवार ने पार्टी के कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए।

ये खबर भी पढ़िए...आंदोलन नहीं, सियासी ड्रामा- जीतू पटवारी पर भाजपा का हमला, आशीष अग्रवाल ने कहा, यह सोची-समझी नौटंकी

सम्मान की कमी का आरोप

कांग्रेस नेता प्रदीप अहिरवार ने कहा कि दलितों को पीसीसी में उचित सम्मान नहीं मिलता। हम अपना पैसा और कीमती समय पार्टी को देते हैं। लेकिन इसके बदले में हमें सम्मान नहीं मिलता है। 

ये खबर भी पढ़िए...जीतू पटवारी बोले- महापौर, निगमायुक्त मौतों के जिम्मेदार, कांग्रेस कराएगी FIR

विधायकों की चुप्पी पर सवाल

प्रदीप अहिरवार ने कांग्रेस विधायकों को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि दलितों के अपमान पर कांग्रेस विधायक भी विधानसभा में नहीं बोलते। प्रदीप अहिरवार के इन बयानों से पार्टी में हड़कंप मच गया है। 

ये खबर भी पढ़िए...कोरोना काल में प्रदर्शन पर जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल, विनय बाकलीवाल केस से बरी

बीजेपी का तीखा हमला

इस मामले पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के लिए करती है, उन्हें हक, अधिकार और सम्मान नहीं देती।

ये खबर भी पढ़िए...पंचायतें ठेके पर, अब अस्पतालों की बारी, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उठाए पीपीपी मॉडल पर सवाल 

अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष ने मीटिंग में जिस तरह अपने वर्ग के नेताओं की अनदेखी की बात उठाई है, उससे कांग्रेस का असली चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है। जीतू पटवारी के सामने ही कांग्रेस की सोच की पोल खुल गई। कांग्रेस को इस पाप के लिए अपने ही कार्यकर्ताओं, नेताओं और पदाधिकारियों से माफी मांगनी चाहिए।"

कांग्रेस जीतू पटवारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सावित्रीबाई फुले प्रदीप अहिरवार
Advertisment