दुबई-स्पेन से लौटे सीएम मोहन यादव ने बताया- दुबई से सीधी फ्लाइट और 11,000 करोड़ के निवेश का रास्ता खुला

एमपी के सीएम मोहन यादव अपने विदेशी दौरे के बाद भोपाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता कर वहां की सफलताओं को मीडिया से साझा किया है। डॉ. यादव ने बताया कि इन यात्राओं से प्रदेश को विकास की उम्मीद है।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
cm-mohan-yadav-dubai-spain
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दुबई और स्पेन के सफल दौरे से भोपाल लौट आए हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दौरे की सफलता और संभावित निवेश पर जानकारी दी। डॉ. यादव ने बताया कि इन यात्राओं से प्रदेश को विकास की उम्मीद है। उन्होंने कहा दुबई में भारतीय समुदाय के बारे में बताया कि होटल्स में 90 प्रतिशत लोग भारतीय हैं। दुबई की विविधता और विकास की संभावनाओं पर उन्होंने चर्चा की।

सीएम ने दी 11 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू की जानकारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस दौरे के दौरान उन्होंने 22 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से मुलाकात की और उनके साथ कुल 11,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव (MOU) किए गए। दुबई में ही 5,701 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दुबई में 22 अरब देशों के प्रतिनिधियों से बातचीत हुई, जिसमें पर्यटन, उद्योग और निवेश पर गहन विचार-विमर्श किया गया। खासकर स्पिरिचुअल टूरिज्म (आध्यात्मिक पर्यटन) के क्षेत्र में कई देशों ने अपनी रुचि दिखाई।

भोपाल से दुबई की सीधी फ्लाइट्स की तैयारी

मुख्यमंत्री ने बताया कि अमीरात एयरलाइंस ने भोपाल से सीधी उड़ान शुरू करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की एविएशन नीति के तहत प्रति उड़ान 15 लाख रुपए तक की सहायता का प्रावधान है।

दुबई के इस्कॉन मंदिर को लेकर कही ये बात

सीएम ने इस दौरे में दुबई स्थित इस्कॉन मंदिर का भी दौरा किया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यह दौरा मध्यप्रदेश के लिए कई नए अवसर लेकर आया है, और मुख्यमंत्री ने इसे राज्य के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।

सीएम ने बताया कि इस्कॉन मंदिर में उन्होंने भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक पर्यटन पर चर्चा की। वहां यह पाया कि न केवल भारतीय, बल्कि अन्य देशों के लोग भी भारतीय संस्कृति को जानने के इच्छुक हैं।

लौट आए सीएम मोहन यादव Action में, SEIAA में चल रहे द्वंद्व पर कर सकते हैं कार्रवाई

दुबई में निवेश प्रस्ताव

सीएम ने बताया कि दुबई में हुई चर्चा में 30 से ज्यादा राष्ट्रीय कंपनियों ने रुचि दिखाई। इनमें बीएमडब्ल्यू, HPL, ALPHA, RELIANCE DEFENCE, और FOOD प्रोसेसिंग सेक्टर से निवेश के प्रस्ताव आए हैं। इस यात्रा के दौरान प्रदेश को 5,701 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ। इसके अलावा, कई देश भोपाल से सीधी फ्लाइट शुरू करने के लिए उत्साहित हैं, जिससे एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

एमपी में चुनाव आयोग ने दी इन जिलों को मान्यता, जानें आयोग की लिस्ट में कुल कितने जिले

स्पेन में भी मिला दुबई जैसा रिस्पॉन्स

 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्पेन यात्रा के बारे में बताया कि वहां भी उन्हें दुबई जैसा रिस्पॉन्स मिला। उन्होंने कहा, “स्पेन में 200 से ज्यादा कॉरपोरेट कंपनियों से चर्चा की गई। फिल्म निर्माता भी भोपाल में शूटिंग करने के लिए तैयार हैं।” स्पेन के प्रमुख ब्रांड ZARA से भी बिजनेस संबंधों पर बातचीत की गई।

इसके अलावा, बार्सिलोना में ट्रेड फेयर के आयोजकों के साथ एक एमओयू साइन किया गया। इससे मध्यप्रदेश में वैश्विक व्यापार मेले आयोजित किए जा सकेंगे। भारत सरकार ने भारत और स्पेन के बीच सांस्कृतिक सहयोग वर्ष मनाने का फैसला किया है, जिससे सांस्कृतिक और व्यावसायिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।

निवेश और विकास के अवसर

इस दौरे से स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश ने अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों से अच्छे प्रस्ताव प्राप्त किए हैं। ये प्रस्ताव राज्य के आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि इन निवेशों से प्रदेश में उद्योगों की वृद्धि होगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

दुबई यात्रा की सफलता को 11 पॉइंट्स में समझें

👉 इंदौर प्रवासी उद्यमियों ने सस्टेनेबल सिटी के लिए 1000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया।
👉मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि से मुलाकात की।
👉अरब संसद के अध्यक्ष यामाहि ने मध्यप्रदेश को निवेश के लिए हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
👉निवेशकों को यह यकीन हो गया कि राज्य में बेहिचक निवेश करना चाहिए, सरकार रिटर्न गिफ्ट देगी।
👉मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लुलु समूह के निदेशक सलीम से वन-टू-वन चर्चा की और सहयोग पर सहमति बनी।
👉दुबई की टेक्सटाइल सिटी में उद्योगपतियों को समझ आया कि श्रेष्ठ कॉटन मध्यप्रदेश से मिल सकती है।
👉दुबई के टेक्सटाइल व्यवसायियों ने मध्यप्रदेश से जुड़ने में रुचि जताई।
👉दुबई में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के निवेशकों और औद्योगिक समूहों से वन-टू-वन चर्चा की।
👉इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम में उद्योगपतियों को पता चला कि एमपी के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।
👉मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डीपी वर्ल्ड और जेबेल अली फ्री ज़ोन (JAFZA) के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट की।
👉मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘भारत मार्ट’ को वैश्विक व्यापार का प्रवेशद्वार बताया।

इंदौर की पोलोग्राउंड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन में संजय पटवर्धन अध्यक्ष, प्रदीप हरियाणी सचिव

स्पेन यात्रा की सफलता को 10 पॉइंट्स में समझें

👉 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मैड्रिड में लालीगा लीग मुख्यालय का दौरा किया, जहां स्पोर्ट्स एक्सीलेंस और युवा सशक्तिकरण पर सहमति बनी।
👉 मध्यप्रदेश में पीपीपी मोड पर फुटबॉल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पेनिश कोचिंग आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे।
👉 लालीगा मैचों के दौरान को-ब्रांडिंग से मध्यप्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और विरासत स्थलों का वैश्विक प्रचार पर अहम चर्चा हुई।
👉 स्पेन सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने निवेश और आपसी सहयोग पर गहन संवाद किया और सहमति दी।
👉 मध्यप्रदेश को विश्वस्तरीय औद्योगिक, अधोसंरचना और पर्यटन गंतव्य बनाने की दिशा में निवेशकों से सकारात्मक चर्चाएं हुईं।
👉 फिल्म को-प्रोडक्शन एमओयू स्पेनिश सिनेमा को मध्यप्रदेश से जोड़ेगा।
👉 मध्यप्रदेश की विरासत और प्राकृतिक लोकेशन्स वैश्विक फिल्मकारों को आकर्षित कर रही हैं।
👉 गैलिसिया में इंडिटेक्स के पदाधिकारियों ने हर संभव सहयोग देने पर सहमति जताई।
👉 कैटलोनिया सरकार के विदेश मंत्री को सीएम डॉ. यादव की नीतियों ने प्रभावित किया।
👉 सबमर टेक्नोलॉजी के साथ 24 घंटे के भीतर एमओयू हुआ।
👉 वर्ष 2026 को भारत-स्पेन सांस्कृतिक सहयोग वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा हुई।

 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव MP दुबई स्पेन