/sootr/media/media_files/2025/07/15/flight-to-dubai-2025-07-15-20-36-51.jpg)
Photograph: (the sootr)
अब आपको दुबई जाने के लिए मुंबई या दिल्ली का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जल्द ही भोपाल और इंदौर से दुबई के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू होने वाली हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा ने प्रदेश के एविएशन सेक्टर में नए रास्ते खोले हैं।
सीएम डॉ. यादव की एमिरेट्स एयरलाइंस और सिविल एविएशन अथॉरिटी के चेयरमैन शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम से हुई मुलाकात ने कई बड़े समझौतों पर मुहर लगाई है। मुलाकात के दौरान दुबई से भोपाल व इंदौर की सीधी उड़ान पर सहमति बनी। इसके साथ ही प्रदेश में एक कार्गो हब बनाने पर भी सहमति बनी।
भोपाल-इंदौर से दुबई की सीधी फ्लाइट
दुबई सिविल एविऐशन अथारिटी के चेयरमैन शेख अहमद बिल सईद अल मकतूम से मुकालात में इंदौर और भोपाल से दुबई के लिए सीधी विमान सेवा प्रारंभ करने पर सहमति बनी। इस निर्णय से प्रदेश के एविऐशन सेक्टर को काफी फायदा होने की उम्मीद है।
प्रदेश से हर साल हजारों लोग दुबई की यात्रा करते है, अब तक इन लोगों को मुंबई या दिल्ली से फ्लाइट पकड़ना पड़ती थी, लेकिन अब यह सुविधा उन्हें भोपाल या इंदौर में ही मिल जाएगी।
फ्लाइट के साथ एविएशन में मिलेगा रोजगार
एविऐशन सेक्टर में हुए समझौते में एविएशन ट्रेनिंग और एमआरओ इन्फ्रास्ट्रक्चर के निवेश पर भी चर्चा की गई। इस समझौते के बाद अब मध्यप्रदेश के युवाओं को एविएशन MRO (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल) इन्फ्रास्ट्रक्चर में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षण दुबई के विशेषज्ञ प्रदान करेंगे। इस प्रशिक्षण से प्रदेश में भी एविएशन सेक्टर में पेशेवर युवा तैयार किए जा सकेंगे। जिससे रोजगार के अवसर बढे़गें। इसमें प्रदेश में विशेष ट्रेनिंग सेंटर भी खोले जाना प्रस्तावित किया गया है।
यह खबरें भी पढे़ं...
MP News: इंदौर में 6.63 लाख फर्जी समग्र ID का खुलासा, कांग्रेस ने लगाए करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप
150 करोड़ की शेयर मार्केट ठगी का पर्दाफाश: महिला आरोपी गिरफ्तार,मास्टरमाइंड है सरकारी शिक्षक
मुख्यमंत्री की दुबई यात्रा के दूसरे दिन यह हुए मुख्य समझौतेमुख्यमंत्री की दुबई यात्रा: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने दुबई में शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम, जो कि एमिरेट्स एयरलाइंस और दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी के चेयरमैन हैं, से मुलाकात की। सीधी विमान सेवाओं की योजना: बैठक में इंदौर और भोपाल से दुबई के लिए सीधी विमान सेवाएं शुरू करने और मध्यभारत में एक क्षेत्रीय कार्गो हब स्थापित करने पर सहमति बनी। MRO और एविएशन ट्रेनिंग संस्थान: बैठक में MRO (मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल) इंफ्रास्ट्रक्चर और एविएशन ट्रेनिंग संस्थानों में संयुक्त निवेश की योजना पर भी सकारात्मक विचार हुआ, जो प्रदेश में नए रोजगार और व्यवसायिक अवसर पैदा करेगा। इनबाउंड टूरिज्म और निवेश के अवसर: मुख्यमंत्री ने दुबई में इनबाउंड टूरिज्म को बढ़ावा देने और एमिरेट्स एविएशन अकादमी के कैंपस की स्थापना पर भी चर्चा की। इसके अलावा, दुबई के निवेशकों ने मध्यप्रदेश में गोल्ड और डायमंड माइनिंग में निवेश करने में रुचि दिखाई है। |
|
कार्गो हब से बढे़गी देशभर से कनेक्टिविटी
सीएम डाॅ यादव और चेयरमैन शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम के बीच चर्चा में प्रदेश में सेंट्रल कार्गो हब बनाने पर भी सहमति बनी, प्रदेश की भौगोलिक स्थिति समझाते हुए सीएम ने कहा कि देश के केंद्र में होने के कारण मध्यप्रदेश से देश के किसी भी हिस्से में कार्गो आसानी से पहुंचाया जा सकता है।
गोल्ड और डायमंड माइनिंग में निवेश की संभावना
इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में इनबांउड टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी चर्चा की गई, इस दौरान प्रदेश में पयर्टन को लेकर सीएम ने बताया कि प्रदेश में इको टूरिज्म की बेहतर संभावनाएं है, यहां छह टाइगर रिसर्व है, इसके साथ ही कई अन्य पर्यटन क्षेत्र है, जो विदेशी पयर्टकों को आकर्षित करते है।
दुबई के निवेशकों की मदद से इनका विकास किया जाएगा, इस दौरान कई निवेशकों ने प्रदेश की गोल्ड व डायमंड माइन्स में भी निवेश में रुचि दिखाई है।
यह खबरें भी पढे़ं...
MP Weather Update : कई नदियां उफनीं, ग्वालियर में 2.3 इंच बारिश, 30 जिलों में अलर्ट
डिप्टी सीएम दीया कुमारी का सिविल लाइंस के अरबों के बंगलों पर कब्जा, कानूनी जाल में उलझी सरकार
प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने पर रहेगा जोर
मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दुबई में एविएशन सेक्टर व निवेशकों से चर्चा में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई है। हमारी सरकार का फोकस अब इन प्रस्तावों को अमलीजामा पहनाने पर होगा। उन्हाेंने कहा कि यदि सभी प्रस्ताव धरातल पर आते है तो प्रदेश में रोजगार के अवसरों के साथ ही आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
देश के स्तर पर समझें नए समझौतों को
|
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩